घटना जिले के विजयीपुर प्रखंड के बन्धौरा गांव की है। जहां एक 16 वर्षीय युवक को गोली मार दी गई। जिससे की घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गांव के अदालत यादव का 16 वर्षीय पुत्र धन्नू यादव सुबह के तकरीबन 8:30 बजे विजयीपुर से कोचिंग करके लौट रहा था, जैसे ही वह अपने गांव पहुंचा तो गांव के ही एक पवन पांडेय नामक युवक ने देसी कट्टा से धन्नू के सीने पर गोली उतार दी जिसके चलते उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया। ग्रामीणों तत्परता दिखाते पवन को पकड़कर विजयीपुर थाने को सौंप दिया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर थाना प्रभारी इंद्रजीत मिश्र ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सौंप दिया। बताया जा रहा है कि मृतक के परिजनों ने थाना का घेराव कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना है कि घटना से पूर्व भी पवन खिलाफ थाने में शिकायत की गई थी फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। घटना के बाद मृतक के पिता अदालत यादव ने थाने में एक लिखित आवेदन देकर तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें पवन के भाई मनमोहन पांडे व उनकी माता इंद्रावती देवी का भी नाम शामिल है।
गोपालगंज से नीरज कुमार सिंह की रिपोर्ट।