जगदीशपुर/बिहार| नगर के वार्ड संख्या चार निवासी विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष मोहन प्रसाद लंबे समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझते हुए स्वर्ग लोक गमन कर गए मोहन प्रसाद के निधन से पूरे जिले के संगठन में शोक की लहर है। मोहन प्रसाद को लंबे समय से महावीर कैंसर संस्थान फुलवारी शरीफ पटना से इलाज चल रहा था मोहन प्रसाद राम मंदिर आंदोलन के 1992 के कारसेवा में जगदीशपुर के जत्थे के साथ अयोध्या में शामिल हुए थे मोहन प्रसाद बहुत दिनों तक जगदीशपुर के रामलीला में भी पदाधिकारी एवं कलाकार का रोल निभाए थे|
कहा जा रहा है की असमय जाना संगठन के लिए बहुत बड़ी छती है। उनके निधन के बाद नगर पंचायत जगदीशपुर के अध्यक्ष संतोष कुमार यादव को खबर मिलते ही संगठन के कार्यकर्ताओं से बात कर उनका अंतिम संस्कार में लगने वाले पूरे राशि का सहयोग किया ।
अंतिम संस्कार वार्ड संख्या तीन राजा के पोखरा स्थित श्मशान घाट पर किया अंतिम संस्कार के बाद श्मशान स्थल पर पांच पौधे पीपल बटवृक्ष तुलसी कदम के पौधे लगाए गए अंतिम संस्कार में बजरंग दल के प्रांत मिलन प्रमुख उपेंद्र बजरंगी प्रांत गौरक्षा प्रमुख पंचम कुमार विभाग संयोजक मोनू निराला जिला सहमंत्री धर्मेंद्र केसरी जिला विद्यार्थी प्रमुख सोनू सम्राट राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सामाजिक समरसता प्रमुख राजेंद्र प्रसाद विश्व हिंदू परिषद प्रखंड मंत्री राकेश यादव नगर मंत्री मोहित कुमार बजरंग दल नगर संयोजक रवि गुप्ता गढ़हनी सहसंयोजक गौतम कुमार सुरक्षा प्रमुख राजू गुप्ता प्रचार प्रसार प्रमुख सनातनी पवन विद्यार्थी प्रमुख सुनील कुमार दिनेश जी गणेश स्वर्णकार गौरव कुमार स्वास्तिक प्रसाद राजेश कुमार जितेंद्र केशरी