मंगलवार को केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह महुली घाट पर तीन रिवर स्टेशन,आधुनिक पीपा पुल के शिलान्यास के साथ आरा स्टेशन से आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे।
मंत्री द्वारा 100 करोड़ की योजनाओ का घोषणा की जाएगी
आरा/भोजपुर | केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री सह स्थानीय सांसद आर के सिंह 20 फरवरी मंगलवार को महुली घाट पर बिहार का पहला रिवर स्टेशन (जेटी), पीपा पुल का आधुनिकीकरण का शिलान्यास सहित 100 करोड़ रूपए के योजनाओ का घोषणा करेंगे। बड़हरा विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने क्षेत्र के विकास पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि बड़हरा विधानसभा के क्षेत्रों के लिए वाराणसी और हल्दिया जलमार्ग के बीच बिहार का पहला रिवर स्टेशन और महुली -ख्वासपुर पीपा पुल का आधुनिकीकरण ऐतिहासिक निर्णय है।इसके लिए बड़हरा विधानसभा के जनता के तरफ से ऊर्जा मंत्री आर के सिंह और जलमार्ग मंत्री सर्वानंद सोनोवाल का आभार व्यक्त करते हुए विधानसभा की जनता को शिलान्यास कार्यक्रम मे शामिल होने की अपील की। सांसद प्रतिनिधि ईं.धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह द्वारा महुली घाट पर दो बजे 1.50 करोड़ रूपए के लागत से महुली घाट, ख्वासपुर और सिन्हा घाट पर भोजपुर जिला के लिए पहली बार रिवर स्टेशन (कम्यूनिटी जेटी) सहित दो करोड़ पचास लाख रूपए के लागत से महुली घाट से ख्वासपुर को जोड़ने वाली पीपा पुल का आधुनिकीकरण सहित रिवर फ्रंट का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही केन्द्रीय मंत्री द्वारा बिहार के लिए सौ करोड़ रूपए के योजनाओ का भी घोषणा किया जाएगा।
सांसद प्रतिनिधि ने बताया कि 20 फरवरी को ही आरा से छतीसगढ़ को जोड़ने वाली पहली ट्रेन आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस को केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री सह स्थानीय सांसद आर के सिंह द्वारा सायंः6:00 बजे हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। उक्त दोनो महत्वपूर्ण कार्यक्रमो के दौरान महुली घाट और आरा स्टेशन पर केन्द्रीय मंत्री महती जनसभा को भी संबोधित करेंगे।