प्रदर्शन कर रहे हैं कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि देश के खस्ता वित्तीय स्थिति से आमजन त्राहि-त्राहि है, बेरोजगारी चरम पर है। ऐसी स्थिति में संपूर्ण देश में विगत 3 सितंबर से मोटरसाइकिल ,टेंपो, कार, जीप, ट्रक ,बस के कागजात एवं अन्य को लेकर पहले से 100 गुना चालान काटने से देश की जनमानस में भयानक आक्रोश है। प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि बिहार राज्य में पहले से ही एमभीआई द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस सहित सभी प्रकार के गाड़ी संबंधित कागजातों का चार्ज में काफी वृद्धि करने एवं विलंब से राज्य वासी परेशान थे हि कि अब उन्हें हेलमेट, सीटबेल्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पोलूशन, इंश्योरेंस आदि नहीं रहने से चालान काटकर मोटी रकम वसूलने का काम से लोगों को गाड़ी चलाना मुश्किल हो गया है ।
इसके साथ ही कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि कांग्रेस पार्टी केंद्र एवं राज्य सरकार से अभिलंब नए कानून के तहत बढ़ाए गए फाइन की राशि को खत्म करने गाड़ी के सभी कागजातों को तुरंत उपलब्ध कराने की मांग की है ।