बच्चे हाथ में कैंडील लेकर गगनभेदी नारे लगा रहे थे तथा वातावरण उत्साहवर्धक एवं रोमांचक बन उठा। यह एक ऐतिहासिक पल था जिसका साक्षी 2000 स्कूली बच्चे तथा अधिकारीगण बने।
https://youtu.be/DRFVOTpX6ooDRFVOTpX6oo
जल है तो कल है, संचय जल बेहतर कल आदि गगनभेदी नारे लगाए जा रहे थे।इस अवसर पर जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के नोडल पदाधिकारी सह संयुक्त सचिव श्री संजय कुमार राकेश भारी उद्योग मंत्रालय के निदेशक श्री रामाकांत सिंह तथा केंद्रीय जल आयोग के उप निदेशक से इंद्रजीत कुमार उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त उप विकास आयुक्त श्री माधव कुमार सिंह अपर समाहर्ता श्री कुमार मंगलम डायरेक्टर डीआरडीए श्री प्रमोद कुमार स्वच्छ भारत प्रेरक श्री निखिल कुमार जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री कौशल किशोर सहित भारी संख्या में पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।