Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन RVS स्कूल के छात्र छात्राओं ने मनमोहक ढंग से श्री कृष्ण और राधा का अभिनय प्रस्तुत किया।

बिहार भोजपुर आरा में कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर आरा के विभिन्न स्कूलों में छोटे बच्चों द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया।

जिसमें RVS स्कूल  के छात्र छात्राओं ने मनमोहक ढंग से श्री कृष्ण और राधा का अभिनय प्रस्तुत किया आरबीएस स्कूल के यूकेजी के छात्र मारुति गौतम ने नटखट बाल कृष्ण का रूप धारण किया।

वही दशम के छात्र शिव कुमार सिंह ने मधुर स्वर में बांसुरी वादन एवं वर्ग प्रथम की छात्रा वर्तिका में आकर्षक नृत्य प्रस्तुति द्वारा सबका मन मोह लिया कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के निर्देशिका  डॉ कांति सिंह एवं शिक्षक विक्रमा दिव्य सिंह,निखिल कुमार सिन्हा, शिक्षिका सुनीता कुमारी,चंचल एवं ज्योत्सना मोहन ने अहम योगदान दिया !

Scroll to Top