【मुकेश सिंह जैतेश】
भोजपुर/उदवंतनगर-:जिले के उदवंतनगर प्रखंड स्थित सोनपुरा पंचायत के गडहां गांव में कृष्ण कला केन्द्र गरहां के तत्वावधान में गोवर्द्धन पूजा का आयोजन अत्यंत धूमधाम एवं हर्षोल्लास से किया गया।इस अवसर पर आयोजन समिति द्वारा भव्य दुगोला कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुखिया प्रतिनिधि भूषण यादव ने फीता काटकर किया।भव्य दुगोला कार्यक्रम में भोजपुरी के विख्यात व्यास रमाशंकर यादव और कमलबास कुंवर व्यास के बीच शानदार मुकाबला हुआ।रात्रि पहर में आयोजित उक्त कार्यक्रम में पूजा समिति के अध्यक्ष राजेश यादव,मुख्य सचेतक प्रफुल रंजन यादव,कोषाध्यक्ष डॉ सुमन यादव,पंचायत समिति सदस्य अर्जुन यादव,पैक्स अध्यक्ष बिपिन कुमार,सचिव नंदू यादव सहित चंदन यादव,रंगबहादुर यादव,सतेंद्र यादव,सूबेदार शंकर प्रसाद आदि ने आगत अतिथियों एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं फुल माला से स्वागत कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।
हजारों की संख्या में उपस्थित दर्शकों ने पूरी रात भव्य दुगोला कार्यक्रम का का आनंद उठाया।आमंत्रित व्यास रामाशंकर यादव एवं कमल कुंवर व्यास ने भगवान श्रीकृष्ण के जीवन चरित्र का वर्णन गायन के माध्यम से करके दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम को अध्यक्ष राजेश यादव के नेतृत्व में सफल बनाने में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, ग्रामीण जनता एवं युवाओं की भूमिका सराहनीय रहीं।
आरा में विहंगम योग के माध्यम से आत्मा के ज्ञान और ध्यान साधना पर जोर | Read More
धरना व्यवसायियों के हितों की रक्षा और उनके अधिकारों की आवाज बुलंद करने की दिशा में एक अहम कदम साबित… Read More
सहारा भुगतान सम्मेलन की तैयारी में जुटे नेता, पटना में 5 जनवरी को होगा बड़ा आयोजन Read More
हाईवे पर गैस टैंकर हादसा Read More
भोजपुरी को राजभाषा दर्जा देने की अपील Read More
17 जनवरी को जिला मुख्यालयों पर धरना, 15 मार्च से राज्यव्यापी सदस्यता अभियान शुरू होगा Read More