Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
Student

किसान विश्वामित्र मिश्रा की बेटी जूही मिश्रा ने शाहपुर का नाम रौशन/ बधाई देने पहुंचे नेता।

     

  शाहपुर/भोजपुर। शाहपुर विधानसभा के दियारा क्षेत्र के करनामेपुर गाव के रहने वाले किसान विश्वामित्र मिश्रा की बेटी जूही मिश्रा ने नीट के परीछा में 628 अंक प्राप्त किया भाजपा के किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मिथिलेश पांडेय और युवा नेता रविकांत पांडेय ने बधाई देते हुए मिथिलेश पांडेय ने बताया कि बेटी ने दियारा ही नहीं पूरे शाहपुर का नाम रौशन किया है हमें इसपर गर्व है और पूर्ण विश्वास है कि आगे और तरक्की करेगी युवा नेता रविकांत पांडेय ने बताया कि शाहपुर इलाके एक छोटे से गांव में रहकर बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की साथ ही उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया गया।