जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत बभनियाव, पिलापुर, कुसुंभा और टिकथी मे बीते रोज भयंकर आगलगी में चार गांवों की खेत में खड़ी गेंहू की फसल लगभग 200 एकड़ जलकर राख हो गई है|
एक साथ चार गावं के खेत-खलियान आग में झुलस जाना कही न कही किसानों के लिए बड़ी दुर्घटना है| ऐसे में पीड़ित किसान परिवारो से मिलने के लिए अखिल भारतीय किसान महासभा भोजपुर जिले से एक टीम एक के बाद एक गावं में जाकर पीड़ित किसानों से संतावना व्यक्त करने के साथ ही किसान महासभा के राष्ट्रीय सांगठनिक सचिव सह तरारी विधायक व आरा लोकसभा से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सुदामा प्रसाद,किसान महासभा राज्य कार्यकारणी सदस्य बिनोद कुशवाहा,जिला कमिटी सदस्य ददन यादव,प्रखड़ माले सचिव कमलेश यादव,अरूण सिंह,नंदू सिंह आदि नेताओं ने गांवो में दौरे के क्रम में कई किसानों से बातचीत किया गया|
पीलापुर में किसानो का कहना था कि बिजली की तार आपस में सटने की वजह से आग लगी, तेज पछुआ हवा चल रही थी, किसानो ने बताया कि तत्काल सूचना देने के बाद भी अग्निशामक गाड़ियां काफी देर बाद पहुंची,और आग तेजी से फैल रहा था|
बे काबू आग तेजी से फैलते हुए चार गांवों की खेतों की सीमा एक होने से कुछ ही समय में चार गांवों की तरफ फैल गया|
नेताओं के समक्ष कई महिलाएं रो रही थी उनका कहना था कि हमारी पूंजी ही जल गया, चारो तरफ अंधेरा छा गया । रैयतदार किसानो के साथ साथ बटाईदार किसानो की भी काफी मात्रा में फसलो का नुकसान हुआ है|
बातचीत के दौरान किसान नेताओ ने पाया की आगलगी की बड़ी वजह सरकारी नाकामी है,बिजली सप्लाई में गड़बड़ी की वजह से अक्सर घटनाएं बढ़ रही हैं,ग्रामीण घरों और कृषि के लिए अलग अलग फीडर नही होना भी बड़ा कारण है जिसका खामियाजा किसानो को होता है साथ ही प्रखंडों में अग्निशामक गाड़ियो की कमी है जिसके तरफ सरकार का ध्यान नही रहता है|
मांग है कि,,
@ सरकार जल्द से जल्द सर्वे कर किसानों को मुआवजा दे
@ रैयतदार किसान हो या बटाईदार किसान खेती करने वाले को ही मुआवजा दिया जाए
@ नुकसान फसलों का आकलन कर फसल क्षति का मुअवजा डेढ़ गुना दिया जाए
@ हर प्रखंडो में दो बड़ी अग्निशामक गाड़ियां उपलब्ध रहे
@ गांवों की बिजली और खेती की बिजली सप्लाई का अलग अलग फीडर चालू किया जाए ताकि समय से चालू और बंद हो सके ।