DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

किसानों का फसल में लगी आग, ऋण माफ करने की घोषणा करे सरकार | भाई दिनेश

जगदीशपुर/बिहार | पूर्व विधायक भाई दिनेश ने आग लगी की सूचना मिलते ही डीएम भोजपुर, एसडीएम जगदीशपुर को फायर ब्रिगेड की गाड़ी और अंचल , प्रखंड , आपदा प्रबंधन के पदाधिकारी को घटना स्थल का सूचना दिया| भाई दिनेश ने पटना से जल्द घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित किसानों से मिलकर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। कुसमहा, पीलापुर, बभनियाव, टिक्ठी के बधार में गेहूं की फसल आग लगने की जायजा लिया, पीड़ित किसानों से मिलकर दुख प्रकट किया।

कहा की आग लगने की सूचना दर्जनों किसानों ने फोन से दिया ,सूचना मिलते ही मैंने जिला पदाधिकारी भोजपुर, अनुमंडल पदाधिकारी जगदीशपुर, आपदा प्रबंधन सचिव बिहार को सूचना कर जल्द घटना स्थल पर जिला के सभी फायर ब्रिगेड की गाड़ी भेजने के लिए बोले साथ ही किसानों के फसल छती का आकलन कर किसानों को राहत के लिए प्रति एकड़ 50 हजार की मुआवजा देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से निवेदन किया है।

किसानों का फसल छत्ती हुआ है उन सभी किसानों का कृषि ऋण माफ करने, कृषि ऋण पुनः देने के साथ प्रति किसान परिवार को खाने के लिए पांच-पांच किविंटल गेहूं जल्द उपलब्ध कराने को कहा गया है| साथ में बिरेंद्र सिंह, राजू यादव, बीर बहादुर सिंह, श्याम बिहारी सिंह, कमलेश यादव, यमुना यादव, रबी पासवान, धनजय सिह, जगदीश सिंह, मदन सिंह, उपेंद्र सिंह सहित दर्जनों लोग शामिल रहे|