किन्नर समाज ने सीएम फडणवीस को ‘देवा भाऊ’ की संज्ञा दी, योजना से उम्मीदें जगीं
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की ‘लाडली बहना योजना’ का लाभ अब किन्नर समुदाय को मिलने की उम्मीद है। इस विषय पर बीजेपी नेता ने नागपुर अधिवेशन और शीतकालीन सत्र में आवाज उठाई। किन्नर समाज के लोग इसे लेकर मुख्यमंत्री को ‘देवा भाऊ’ कहकर उनकी सराहना कर रहे हैं, और उन्हें पूरा यकीन है कि सीएम फडणवीस उनकी मांग पर विचार करेंगे।
किन्नर समाज का समर्थन
लाडली बहना योजना के तहत, किन्नर समाज को भी शामिल किए जाने की मांग कई बार उठ चुकी है। इस योजना के तहत गरीब किन्नरों को मिलने वाली सहायता से उनके जीवन स्तर में सुधार हो सकता है। किन्नर समाज के सदस्य अब आशा व्यक्त कर रहे हैं कि उन्हें सरकारी योजनाओं का हिस्सा बनाया जाएगा, जिससे उनके लिए समृद्धि के रास्ते खुलेंगे।