कार्यालय सह सत्संग भवन महाराजा हाता गली न0–2 में सत्संग सह बैठक आयोजित किया गया।

आरा/बिहार। महर्षि सद्गुरु सदाफल देव विहंगम योग संस्थान भोजपुर जिला कार्यालय सह सत्संग भवन महाराजा हाता गली न0–2 में सत्संग सह बैठक आयोजित किया गया।

मंच संचालन पटना पश्चिमी प्रमंडल मंत्री उमेश कुमार द्वारा किया गया।

भावोद्गार व्यक्त करते हुए बिहार राज्य समन्वयक सह दक्षिण बिहार महामंत्री भूपेंद्र राय ने कहा — भाव का शुद्ध होना- समर्पित होना ही भक्ति का प्रमुख लक्षण है।

विहंगम योग संत समाज के संत प्रवर श्री विज्ञानदेव जी महाराज का पावन आगमन आरा की धरती पर 29 अगस्त 2024 को हो रहा है। उसी सन्दर्भ में जिला स्तरीय बैठक एवं सत्संग हुई– कार्यक्रम में विभागो का बंटवारा के अलावे दायित्व बोध से अवगत कराया गया।

बैठक में जिला सचिव विजय पाण्डेय , उप सचिव योगेन्द्र सिंह उर्फ टुनु सिंह, प्ररार्मशक दीपनारायण प्रसाद, मीडिया प्रभारी सुरेश कुमार, आरा अनुमंडल संयोजक कृष्णा प्रसाद, संयोजिका रीना गुप्ता, पीरो अनुमंडल संयोजक धमेंद्र धीरज, जगदीशपुर अनुमंडल संयोजक दिनेश पाल, उपदेष्टा श्रीमती रीता देवी, मीरा उपाध्याय, पिंकी प्रसाद, रामजी चौधरी, जैयमालती राय, संगीता देवी, सुशीला देवी, के अलावे दर्जनों गुरू भाई बहने शामिल रहे।

Share
Published by
Gautam Anubhavi

Recent Posts