DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

कलमधारी फाउंडेशन द्वारा साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन / ख्यातिलब्ध युवा कवि प्रेमसागर ने अपने मुक्तकों से किया सबको मंत्रमुग्ध।

पटना/बिहार।(मुकेश सिंह जैतेश)  राजधानी पटना में कलमधारी फाउंडेशन द्वारा  पर्पल कैफ़े में साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बिहार सहित अन्य राज्यों के कविगण सम्मिलित हुए और कार्यक्रम को सफल बनायें।। कार्यक्रम के केंद्र बिंदु में बिहार राज्य के भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड के भीमपट्टी गाँव निवासी चर्चित युवा कवि प्रेमसागर पाण्डेय को एक कवि के रूप में आमंत्रित किया गया।उक्त कार्यक्रम में हो शामिल हो युवा कवि प्रेमसागर ने अपनी काव्य-पाठ से लोगो को भाव विभोर कर अपनी शानदार प्रस्तुति दी।कवि प्रेमसागर को विशेष रूप से सराहना,दुलार और आशीर्वाद कवि कुल के कविमित्रो द्वारा प्राप्त हुई।विदित हो कि ख्याति प्राप्त युवा कवि प्रेमसागर एक शिक्षक और किसान के बेटे है,इनके पिता भरत पाण्डेय इनके किये गए कार्यो को काफी सराहा और मजाक-मजाक में कभी डॉ कुमार के जैसे नाम करने की बात कहते है ऐसा प्रेमसागर ने खुद कहा।प्रेमसागर इन सब का श्रेय अपने बड़े,बुजुर्गों, गुरु,छोटो सब को देते है।
जिनके आशीर्वाद,दुवा से प्रगति पथ पर निरंतर अग्रसर रहते हैं।काव्य-पाठ में मंच का संचालन कवि अनिकेत पाठक कर रहे और उनका साथ अजान और मृत्युंजय वाजपेयी दे रहे थे।।कलमधारी फाउंडेशन के संस्थापक मृत्युंजय वाजपेयी खुद एक ख्यातिलब्ध कवि हैं जो देश के विभिन्न शहरों में साहित्यिक कार्यक्रमों को आयोजित करते हैं।कवि प्रेमसागर अपनी काव्य-पाठ की शुरुआत अपनी स्वरचित मुक्तक से की-
यकीन माने हिसाब सबका होगा।।
किसी का आज तो किसी का कल होगा।।
हम इतने शरीफ थोड़े न है,की हर बात भूल जाये।
सयंम रखे,तारीखों पर सजा का ऐलान ज़रूर  होगा।।