करोना काल में व्यवसायियों की आर्थिक स्थिति खराब होने के मद्देनजर व्यवसायियों ने किया बैठक
करोना काल में व्यवसायियों की स्थिति बेहद खराब-सुदामा प्रसाद व व्यवसायियों को विशेष पैकेज दी जाए-विष्णु गोयनका।
भोजपुर/बिहार। करोना काल में व्यवसायियों की आर्थिक स्थिति खराब होने के मद्देनजर प्रमुख व्यवसायियों की बैठक परिसदन में संपन्न किया गया।
बैठक में शहर के हर छोटे-बड़े व्यवसायियों को संबोधित करते हुए भाकपा-माले राज्य कमेटी सदस्य तरारी विधायक सुदामा प्रसाद ने कहा कि करोना काल में हर छोटे-बड़े व्यवसायियों की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हुई है।
लॉकडाउन के दरमियान व्यापारियों ने अपने कर्मचारियों को घर बैठा कर उन्हें उनका वेतन दिया और सरकार को भी अपना जीएसटी के जरिए सरकार को टैक्स दिया लेकिन सरकार उन्हें अभी तक कोई राहत पैकेज का एलान नहीं किया है।
सरकार अपने टैक्स लेने के लिए कोई छुट नहीं दिया व्यापारियों ने सरकार के हर नियम का पालन किया लेकिन सरकार इन छोटे-बड़े व्यापारियों को टैक्स में कोई छूट नहीं दी, लॉकडाउन के दौरान अपने-अपने दुकानों को बंद रखा, जिसके वजह से व्यापार पर खासा असर पड़ा है, छोटे व्यवसायियों की स्थिति तो और भी बदतर हो गई है।
सुरक्षा के लिए सरकार के पास कोई योजना नहीं है।व्यवसायियों पर लगातार अपराधियों का हमला होते आ रहा है और व्यापारियों की हमेशा सरकार सुरक्षा देने में असफल रही है इसलिए इन व्यवसायियों की व्यवसाय बेहतर तरीके से हो सके इसलिए सरकार इन व्यवसायियों को टैक्स में छूट दे और उन्हें विशेष राहत पैकेज की घोषणा करें अन्यथा आगे आने वाले दिनों में व्यवसायी आंदोलन खड़ा करेंगे।
इन सवालों पर विधानसभा के भीतर और बाहर आंदोलन खड़ा किया जाएगा।
बैठक में विष्णु गोयल,सुनील कुमार नैयर,ददन प्रसाद गुप्ता मोहम्मद निसार राइन,आशु गुप्ता, देवेंद्र कुमार सिन्हा,पंकज कुमार प्रभाकर,मोहम्मद सिकंदर,विनोद शाह,आशु गुप्ता,सोनू ब्याहुत, सरदार गुरविंदर सिंह उर्फ सोनू, राजू कुमार गुप्ता,राजेंद्र ठाकुर,भाकपा-माले नगर सचिव दिलराज प्रीतम, राजनाथ राम, सुरेंद्र प्रसाद केसरी, बिट्टू कुमार, मोहम्मद कामील, राजकुमार गुप्ता, मनोज कुमार चौरसिया, महेंद्र प्रसाद गुप्ता, राजीव कुमार, बबलू गुप्ता, कृष्ण रंजन गुप्ता, रवि कुमार, राजीव रंजन, धीरज कुमार, सत्येंद्र कुमार सिंह, विजेश्वर सिंह, अमलेश कुमार आदि शामिल थे।