PM

करोड़ों महिलाएं भारत के डेयरी व कृषि कार्यक्रमों से जुड़ रही हैं|PM

अब होगा दुनिया की हर टेबल पर “श्री अन्न ब्रांड”| अब तक की सबसे बड़ी अन्न भण्डारण योजना के उदघटन पर पीएम ने दिया संबोधन भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी “श्री अन्न ब्रांडयोजना” के अंतर्गत प्रधानमंत्री मोदी ने एक कार्यक्रम के दौरान “ई फैक्स”योजना; को लोंच किया |भारत मंडपम विकसित भारत की अमृत यात्रा को पीएम ने भारत की बड़ी उपलब्धि कहा है | यह अमृत भारत की यात्रा का साक्षी भी बन रहा है। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे।

करोड़ों महिलाएं आज भारत के डेयरी और कृषि कार्यक्रमों से जुड़ रही हैं इसे प्रधान मंत्री ने एक बड़ी जोरदार भागीदारी बताते हुए ऐसा कहा।प्रधान मंत्री ने कहा कि अब भारत की; हर टेबल पर “श्री अन्न ब्रांड भण्डारण योजना; पूरे विश्वास और सहकारिता के साथ आगे बढ़ कर आएगा। यह देश की अब तक सबसे बड़ी अन्न भंडारण क्षमता वाली योजना होगी । इसके उद्घाटन के साथ ही प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने “ई फैक्स”प्रक्रिया; से अन्न भंडारण की इस; योजना को; लॉन्च किया।

इस कार्यक्रम के साथ ही सहकारिता मंत्रालय की अन्य परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया है। भारत मंडपम विकसित भारत की अमृत यात्रा एक बड़ी उपलब्धि का साक्ष्य बन रहा है ऐसा पीएम ने बताया। आगे कहा कि सहकारिता के सहयोग से उपलब्ध समृद्धि का संकल्प जो भारत ने लिया है उसे पूरा करने के लिए हम निष्ठा के साथ अग्रसर हैं| इसके लिए भारत के कोने कोने में हजारों की तादात में वेयर हाउस बनाए जाएंगे , हजारों गोदामों को निर्मित किया जाएगा|

नारी शक्ति की प्राथमिकता पर बल देते हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज मेरे भारत की महिलाएं हर एक क्षेत्र में आगे तीव्र गति से बढ़ रही हैं” देश में डेयरी और कृषि में सहकारिता से जुड़े गांव के किसान हैं जिनमें महिलाओं की संख्या करोड़ों में है, महिलाओं की इस क्षमता को देखते हुए केंद्र सरकार ने सहकारिता से जुड़ी नई नीतियों में उन्हें प्राथमिकता दी है। विकसित भारत के लिए भारत में कृषि की व्यवस्थाओं का आधुनिकरण भी उतना ही जरूरी है। पीएम ने आगे बताया कि कृषि के क्षेत्र में नई नीतियों और सुविधाओं के साथ ही जैसी सहकारी समितियों को नवीन भूमिकाओं के तैयार कर रहे हैं|