कांगड़ा/हिमाचल प्रदेश| अभिलाषा वर्तमान भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी आज के आधुनिक भारत के एक ऐसे मजबूत स्तंभ हैं जिन्होंने भारत को नए काया कल्प में प्रविष्ट किया व एक समान वादी विकास की नीति ने युवाओं के बदलते मानदंड को बहुमुखी प्रतिभा से अभिष्कित किया है। वर्तमान प्रधान मंत्री मोदी आए समय विपक्षी दलों के हासिये पर रहते हैं पर वह उन सबकी बातों के समक्ष अपना समय न व्यर्थ करते हुए दिन रात देश के लिए कर्तव्यनिष्ठा से बढ़ते रहे हैं।
विधान रहा है कि एक समान कुछ भी नहीं रहता समय परिवर्तन शील है और इस समय ने बलवान को बलहीन और बलहीन को बलवान बनाया है सब समय की करतूत है।
G20- सबका साथ सबका विकास’ नारी सशक्तिकरण के अंतर्गत उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, अटल पेंशन योजना (APY), प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना जन धन योजना सहित, 28 अगस्त, 2014कौशल भारत मिशन – 28 अगस्त, 2014मेक इन इंडिया – 28 सितम्बर, 2014मिशन स्वच्छ भारत – 2 अक्टूबर, 2014सांसद आदर्श ग्राम योजना- 11 अक्टूबर 2014श्रमेव जयते योजना – 16 अक्टूबर 2014बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ – 22 जनवरी, 2015हृदय योजना- 21 जनवरी 2015पीएम मुद्रा योजना – 8 अप्रैल, 2015उजाला योजना – 1 मई, 2015प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना – 8 मई, 2015कुल पेंशन योजना – 9 मई, 2015जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री – 9 मई, 2015स्मार्ट सिटी पहल – 9 मई, 2015अमृत रणनीति – 25 जून, 2015डिजिटल इंडिया मिशन – 2 जुलाई, 2015स्वर्ण मुद्रीकरण योजना – 5 नवंबर, 2015सॉवरेन गोल्ड बांड योजना – 5 नवंबर, 2015उदय – 20 नवम्बर, 2015स्टार्ट-अप इंडिया – 16 जनवरी, 2016सेतु भारतम योजना – 4 मार्च 2016उठो भारत! – 5 अप्रैल, 2016ग्रामोदय से भारत उदय – 14-24 अप्रैल, 2016प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना – 1 मई, 2016नमामि गंगे योजना- 7 जुलाई 2016.सतत योजना, 1 अक्टूबर, 2018प्रधानमंत्री ने हर तबके के जीवन को राहत दी फ्री राशन के दौरान हर घर में चूल्हा जलता रहे ऐसी अनेक योजनाओं के द्वारा भारत को मजबूत बनाने के अनगिनत कार्य किए हैं। आज का भारत आत्म निर्भर भारत है|
आज का भारत हर क्षेत्र में उन्नति कर रहा है फिर चाहे वह सैन्य बल के तीनों अंग हो या फिर मेक इन इंडिया जैसी खूबसूरत कार्य प्रणाली को क्रियान्वित करके करोड़ों भारतीयों को रोजगार दिया। लघु उद्योग को बढ़ावा उन छोटे छोटे और पहुंच से दूर रहने वाली जनजाति के लोगों को रोजगार मिला व अपना उत्पाद अच्छे दाम पर बाजार में बेच पाएं ।
मोदी की नीतियों ने देश के हर गरीब किसान को खेती के लिए मुफ्त विद्युत आपूर्ति योजना भी मुहैया कराई है। जिससे आज हर भारतीय किसान लाभान्वित है । प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत उज्ज्वला योजना हर गरीब , बेसहारा महिला को रसोई गैस सिलेंडर व सब्सिडी भी उपलब्ध कराई जिससे आज गरीब भारतीय महिलाओं को राहत मिलने की संभावना बताई जा रही है।
प्रधान मंत्री सड़क योजना के अंतर्गत अपने पूर्व कार्य काल में कई नेशनल व इंटरनेशनल हाइवे का निर्माण कराया । कम समय में अधिक दूरी तय करने के लिए हाइवेज को एक दूसरे से जोड़ा गया जिससे सफर आसान और सुरक्षित हुआ है।
मेट्रो व रेलवे के क्षेत्र में भी नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं।
रक्षा व युद्ध के क्षेत्र में प्रधान मंत्री मोदी जी ने देश को नवीनतम व अतिआधुनिक तकनीकी प्रदान की है। आज के समय कोई भी देश भारत से टकराने की कोशिश नहीं कर पाएगा ,ऐसा हम सब भारतीय मानते हैं।आज का भारत एक नवीन शक्ति के रूप में उभर रहा है |