DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन अलाव व कंबल की व्यवस्था करें| दिलराज प्रीतम 29Dec23

आरा/भोजपुर| भाकपा-माले नगर सचिव दिलराज प्रीतम ने एक प्रेस बयान जारी कर जिला प्रशासन से अविलंब हर चौक-चौराहों सहित गरीब बस्तियों में अलाव (जलावन) एवं गरीबों के बीच कंबल वितरण की मांग की है|

 माले नेता दिलराज प्रीतम ने कहा कि अब कड़ाके ठंड बढ़ रही है और आगे भी कड़ाके की ठंड जारी रहेगी, इसके चलते गरीबों के सामने काफी संकट पैदा होगी, ठंड की वजह से गरीब को अपना मेहनत-मजदूरी करने रहने में काफी दिक्कत होगी, लगातार बढ़ती कड़ाके की ठंड के चलते गरीबों के जान-माल का खतरा बढ़ जाता है|

ऐसी परिस्थिति में जिला प्रशासन अविलंब ठंड से बचाव के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करें ताकि गरीबों को राहत हो सके, इस आरा शहर में जिले भर से गरीब लोग कमाने के लिए आते हैं रिक्शा-ठेला चलाकर व मेहनत मजदूरी कर जीवन-यापन करते हैं इसलिए शहर के हर चौक-चौराहों पर जलावन की और गरीबों के बीच कंबल वितरण किया जाए ताकि इन गरीबों को जान बचाया जा सके|