Categories: Bihar

औचक निरीक्षण करने पहुंचे विधायक / कोरोना वायरस, महामारी से निपटने के कोई इंतजाम नहीं|

कोरोना वायरस जैसे महामारी से निपटने सरकार के पास कोई इंतजाम नहीं-सुदामा प्रसाद!
आरा सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे माले विधायक!

 आरा/ भोजपुर |  देश में बढ़ते कोरोना वायरस को लेकर सरकारी इंतजामों का दवा करने वाली सरकार में आरा सदर अस्पताल में अचानक औचक निरीक्षण करने पहुंचे भाकपा-माले राज्य कमेटी सदस्य व तरारी विधायक सुदामा प्रसाद व नगर सचिव दिलराज प्रीतम, नगर कमेटी सदस्य व मेडिकल प्रभारी दीनानाथ सिंह पहुंचे,अस्पताल में ठीक 10:30 बजे पहुंचने के बाद पूरे ओपीडी में कोई डॉक्टर नहीं मिले जबकि ओपीडी में सुबह 8:00 बजे से 12:00 बजे तक ओपीडी खुलने का नियम है|  इसके बावजूद 10:30 बजे पूरे ओपीडी में एक भी डॉक्टर नहीं मिले, गरीब मरीज बाहर भटकते रहे गरीब मरीजों की सुध लेने वाला कोई नहीं है मानो जैसे लगता है की नीतीश मोदी की सरकार सहित सदर अस्पताल का लॉक डाउन हो गया है|

आज अस्पताल परिसर में जिले भर के गरीब मरीजों की कोई इलाज अस्पताल परिसर में नहीं हो रहा है उसके बाद दवा स्टोर में भी जा कर देखा गया तो न्यूनतम खांसी  और आयरन की दवा मौजूद नहीं है पता नहीं कैसे कोयरोना जैसे भयंकर ऑपरेशन थिएटर में लाइट जैसे  सुविधा नहीं है  ऑपरेशन के बाद टाका देने के लिए  मिनिमम  धागा तक मौजूद नहीं है  तो ऐसी परिस्थिति में  करुणा जैसे  भयंकर महामारी  से निपटने के लिए  केंद्र व राज्य सरकार  जनता पर उनके भाग्य भरोसे छोड़ देने के लिए  सरकार कह रही है  पिछले 3 महीना पहले से ही मोदी सरकार को इस भयंकर महामारी फैलने की जानकारी थी इसके बावजूद इसमें हमार को रोकने के लिए  कोई सुविधा मौजूद नहीं है|

 आरा शहर सहित जिलेभर में नागरिकों को इसके बचाव के लिए सरकार की ओर से कोई जागरूकता अभियान या कोई प्रचार वाला काम नहीं किया जा रहा है  कहीं भी सफाई मास्क के दवा  की सुविधा याचिकाओं की सुविधा नहीं की जा रही है  ऐसी परिस्थिति में इस महामारी से मुकाबला करने के लिए सरकार पूरी तरह से फेल है |

भाकपा माले यह मांग करती है कि आरा सदर अस्पताल सहित जिलेभर में  कोरोना जैसे बीमारी की जांच सेंटर खोलना चाहिए,दवा व डीटीडी का छिड़काव की व्यवस्था होनी चाहिए,गरीबों के साबुन,सीनेटाइजर मास्क देनें,इस लॉक डाउन के दौर में तमाम गरीबों को 2 माह का मुफ्त राशन देने,सभी गरीबों ढाई हजार रुपया साथी ही साथ तमाम पेंशनधारी को 2 माह का अग्रिम राशि देने, देने बाहर से आ रहे यात्रियों को उन्हें जाँच कर उनके घर तक ले जाने का वाहन एवं उन्हें खाना का प्रबंध करने की राज्य सरकार से मांग की है अगर ऐसा सरकार नहीं करती है तो आगे आने वाले दिनों में आंदोलन खड़ा किया जाएगा|

Share
Published by
DNTV इंडिया NEWS

Recent Posts