अधिवक्ताओं पर निरंतर हो रहे हमले को रोकने के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग हेतु आक्रोश पूर्ण परिचर्चा।
आरा/भोजपुर। सिविल कोर्ट के न्यू बार बिल्डिंग में झारखंड स्टेट बार काउंसिल के सदस्य अधिवक्ता हेमंत सिकरवार पर हुए हमले, पटना सिविल कोर्ट के अधिवक्ता स्वर्गीय उमेश कुमार सिंह की हत्या के बाद पुलिस द्वारा कोई ठोस अनुसंधान और कारवाई नहीं होने ,मधुबनी सिविल कोर्ट के अधिवक्ता दिग्विजय प्रताप पर हुए जानलेवा हमले पर भोजपुर लीगल अवेयरनेस फोरम के संरक्षक नीतीश कुमार सिंह की अध्यक्षता और फोरम के अध्यक्ष रश्मिराज कौशिक विक्की के संचालन में एक आक्रोश सभा सह परिचर्चा का आयोजन किया गया।
सर्वसम्मति से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को जल्द लागू कराने के लिए एक हस्ताक्षर अभियान चलाने और भारत सरकार, बिहार सरकार, झारखंड सरकार समेत सभी संबंधित विभागों और गृह मंत्रालय को ज्ञापन प्रेषित करने का निर्णय लिया गया।
अधिवक्ताओं पर निरंतर हो रहे हमले पर खेद प्रकट करते हुए सभा को संबोधित करने वाले अधिवक्ताओं में नितीश कुमार सिंह, रश्मी राज कौशिक विक्की, कृष्ण मोहन ठाकुर,अनूप कुमार तिवारी, बबन प्रसाद यादव, प्रवीण कुमार, राजीव रंजन उपाध्याय, कुसुम देवी, रवि कुमार, सोनू सिंह, रंजीत ठाकुर, सतीश श्रीवास्तव, शशि भूषण पांडेय, तारकेश्वर प्रसाद सिन्हा प्रमुख रूप से शामिल रहे ।