DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट के लिए जुटा अधिवक्ताओं का हुजूम।

आरा/बिहार। भोजपुर लीगल अवेयरनेस फोरम के तत्वाधान में बीर बांकुड़ा कुँवर सिंह की धरती से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करने के लिए हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत आरा सिविल कोर्ट से की गई।
ज्ञात हो कि भोजपुर लीगल अवेयरनेस फोरम के संरक्षक नीतीश कुमार सिंह और अध्यक्ष रश्मि राज कौशिक विक्की ने विधि मंत्री को संबोधित ज्ञापन में बताया है कि आजकल पूरे भारत में निरंतर अधिवक्ताओं पर कातिलाना हमले करने व मृत्यु कारित करने की घटनाएं लगातार घटित हो रही है, जिसमें अधिवक्ता गण अपने आप को असुरक्षित एवं मर्माहत महसूस कर रहे हैं।
 न्याय की परिकल्पना अधिवक्ताओं के बिना बेमानी है।असुरक्षित माहौल में अधिवक्ता अपना कार्य ठीक से नहीं कर पा रहे हैं। अधिवक्ताओं के बिना न्याय की परिकल्पना नहीं की जा सकती है। न्यायहित में जरूरी है कि एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू कर अधिवक्ताओं को सुरक्षा प्रदान की जाए। 
जब न्याय की रक्षा करने वाले ही अन्याय का शिकार बन रहे हैं तो न्याय कैसे मिलेगा ?
अभियान के समर्थन में सैकड़ों अधिवक्ता सम्मिलित हुए जिनमें  अतुल प्रकाश,कृष्ण मोहन ठाकुर,रवि कुमार,सतीश कुमार श्रीवास्तव,सारिका कुमारी,बबन यादव,दाऊजी पांडेय, रतन कुमार त्रिपाठी,प्रवीण कुमार,बीरेंद्र मिश्रा, राधवी पांडेय,रम्भा कुमारी, अमरेन्द्र कुमार प्रमुख थे।