नूरपुर/अजीमाबाद | एक साथ तीन व्यक्तियों के हत्याकांड को लेकर मिलने पहुंचे भाकपा-माले सांसद सुदामा प्रसाद ने पीड़ित परिवारों से मिलने के बाद घटना की पूरी जानकारी ली व आगे नूरपुर आजिमाबाद की घटना एक तरह से जनसंहार बताया है!
विदित हो कि नूरपुर आजिमाबाद में एक ही परिवार के तीन बिंद-मल्लाह जाति के लोगों को नृशंस तरीके से हत्या कर दी गयी! जिसमें शांति कुंअर उम्र 60 वर्ष पति स्व-०राज कुमार चौधरी जो एक आंगनबाडी में एक सहायिका भी है उनका एक लड़का बुधन चौधरी 12 जुलाई को शौच के लिए गये थे!
वापस नहीं लौटे तो उनकी मां शांति कुंवर अगले दिन गई और वो भी लापता हो गई! इस घटना की सूचना स्थानीय थाना को सूचित किये जाने की बाद भी पुलिस ने कोई छानबीन नही किया, पुलिस समय पर खोजबीन करती तो इस घटना को रोका जा सकता था|
सिर्फ जमीन की घटना को लेकर इस हत्याकांड को अंजाम देने की बात आ रही है लेकिन इस घटना की न्यायिक जांच किया जाए तो असली-बात कुछ और सामने आ जाएगी! नूरपुर आजिमाबाद पीड़ित परिवारों को सरकार अविलंब 10-10 रुपया मुआवजा, एक सरकारी नौकरी व परिवार सुरक्षा व स्पीडी ट्रायल चलाकर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है| राज्य कमेटी सदस्य व संदेश प्रखंड कमेटी सचिव संजय सिंह, जिला कमेटी सदस्य नीलम कुंवर, भगवती चौधरी, मुखिया भरत सिंह, संजय गुप्ता शामिल थे|
आरा में विहंगम योग के माध्यम से आत्मा के ज्ञान और ध्यान साधना पर जोर | Read More
धरना व्यवसायियों के हितों की रक्षा और उनके अधिकारों की आवाज बुलंद करने की दिशा में एक अहम कदम साबित… Read More
सहारा भुगतान सम्मेलन की तैयारी में जुटे नेता, पटना में 5 जनवरी को होगा बड़ा आयोजन Read More
हाईवे पर गैस टैंकर हादसा Read More
भोजपुरी को राजभाषा दर्जा देने की अपील Read More
17 जनवरी को जिला मुख्यालयों पर धरना, 15 मार्च से राज्यव्यापी सदस्यता अभियान शुरू होगा Read More