सांसद सुदामा प्रसाद भोजपुर
Biharक्राइमभाकपा माले

एक ही परिवार के तीन लोगों के नृशंस पीड़ित परिवारों से मिले सांसद सुदामा प्रसाद

नूरपुर/अजीमाबाद | एक साथ तीन व्यक्तियों के हत्याकांड को लेकर मिलने पहुंचे भाकपा-माले सांसद सुदामा प्रसाद ने पीड़ित परिवारों से मिलने के बाद घटना की पूरी जानकारी ली व आगे नूरपुर आजिमाबाद की घटना एक तरह से जनसंहार बताया है!

विदित हो कि नूरपुर आजिमाबाद में एक ही परिवार के तीन बिंद-मल्लाह जाति के लोगों को नृशंस तरीके से हत्या कर दी गयी! जिसमें शांति कुंअर उम्र 60 वर्ष पति स्व-०राज कुमार चौधरी जो एक आंगनबाडी में एक सहायिका भी है उनका एक लड़का बुधन चौधरी 12 जुलाई को शौच के लिए गये थे!

वापस नहीं लौटे तो उनकी मां शांति कुंवर अगले दिन गई और वो भी लापता हो गई! इस घटना की सूचना स्थानीय थाना को सूचित किये जाने की बाद भी पुलिस ने कोई छानबीन नही किया, पुलिस समय पर खोजबीन करती तो इस घटना को रोका जा सकता था|

सिर्फ जमीन की घटना को लेकर इस हत्याकांड को अंजाम देने की बात आ रही है लेकिन इस घटना की न्यायिक जांच किया जाए तो असली-बात कुछ और सामने आ जाएगी! नूरपुर आजिमाबाद पीड़ित परिवारों को सरकार अविलंब 10-10 रुपया मुआवजा, एक सरकारी नौकरी व परिवार सुरक्षा व स्पीडी ट्रायल चलाकर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है| राज्य कमेटी सदस्य व संदेश प्रखंड कमेटी सचिव संजय सिंह, जिला कमेटी सदस्य नीलम कुंवर, भगवती चौधरी, मुखिया भरत सिंह, संजय गुप्ता शामिल थे|