Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
Bihar

एक ही परिवार के तीन भाइयो को ट्रक ने रौंदा, घटना स्थल पर दर्दनाक मौत |

आरा/बिहार | अलीपुर निवासी धनजीत कुमार उम्र 20,पिता-भरत पासवान, शिवलगन पासवान उम्-23 वर्ष पिता-जयपत पासवान, कुदंन कुमार उम्र 22 पिता-बितन‌ पासवान की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत | बताया गया कि तीनों युवक अपने चचेरे भाई थे| तीनों भाई एक केस के संबंध में अपनी मोटरसाइकिल से दानापुर गये थे| दानापुर से लौटते समय रात्रि लगभग 10:30 बजे सकड्डी के पास पीछे से आ रही ट्रक ने धक्का मार दिया और तीनों युवकों का दर्दनाक मौत घटना स्थल पर हो गई|

घटना‌ की खबर मिलते ही सुबह माले पार्टी का नेताओं की टीम आरा सदर अस्पताल पहुंच घटना की पूरी जानकारी ली और पोस्मार्टम होने के बाद तुरंत भोजपुर जिलाधिकारी से बात किया गया| जिलाधिकारी द्वारा पीड़ित परिवारों को दो-दो लाख रुपए व श्रम विभाग एक-एक और मुख्यमंत्री समाजिक सुरक्षा कोषांग के तहत 20 हजार देने आश्वासन दिया गया|

आरा सदर अस्पताल परिसर में भाकपा-माले द्वारा शोक सभा आयोजित की गई| शोक सभा में भाकपा-माले राज्य स्थाई समिति सदस्य व तरारी विधायक सुदामा प्रसाद,राज्य कमेटी सदस्य व आरा मुफ्फसिल प्रखंड सचिव बिजय ओझा, राज्य कमेटी सदस्य क्यामुद्दीन अंसारी, आरा नगर कमेटी सदस्य रौशन‌ कुशवाहा, गड़हनी प्रखंड कमेटी सदस्य प्रदुम्न पासवान, व्यासमुनी पासवान, अखिलेश कुमार पासवान, जिला पार्षद धनंजय यादव,पूर्व मुखिया राजेश्वर पासवान शामिल रहे | शोक सभा का संचालन भाकपा-माले नगर सचिव दिलराज प्रीतम द्वारा किया गया |