Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
क्राइम

एक युवक को रास्ते से उठा बनाया बंधक फिर जमकर पिटाई कर पिलाया पेशाब।

बिहार के कटिहार में ज़मीनी विवाद में दबंगों की दबंगई सामने आई है ,जहाँ दबंगों ने एक शख्स को बंधक बनाकर पहले पिटाई किया फिर उसे पेशाब पिला दिया गया है।

फुटेज, जख्मी युवक सद्दाम हुसैन।

मामला कटिहार के मनिहारी थाना क्षेत्र के नया टोला बहादुरपुर बगुलागढ़ का है मामला ,बताया जाता है की दबंगों ने ज़मीनी विवाद में न्यायलय में चल रहे मामले को लेकर पीड़ित पक्ष को कई बार धमकी दिया था की केश वापस ले ले लेकिन केश वापस नही लेने के कारण पीरित पक्ष के एक शख्स सद्दाम हुसैन को रास्ते से उठा ले गये और उसे बंधक बनाकर पहले उसकी जमकर पिटाई कर दी फिर पीदिर सद्दाम को पेशाब पिला दिया गया,घटना की सुचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँच गई और सद्दाम को ज़ख़्मी हालत में अस्पताल ले गई ,अस्पताल में मोहम्मद सद्दाम के पीठ और बदन पे ज़ख्मो के निशान ये बयान आर रहा है की दबंगों ने इसकी जबरदस्त पिटाई की है ,,पुलिस मौके पर आरोपी पक्ष के एक आदमी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों  की तलासी कर रही है ,सबसे बड़ी बात है की पुलिस ने जल्द इस माले में कारवाई नही किया तो ये ज़मीनी विवाद किसी बड़े घटना का कारन भी बन सकता है।