Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
चुनाव

एक तरफ मतदान कोले उत्साह तो दूसरी तरफ मत अधिकार से बंचिन्त होने का गम/ चुनाव आयोग से कर रहा है कई सवाल।

आज चुनाव दिवस है और चुनाव दिवस की उत्साह में सम्पूर्ण भोजपुर वाशियो के चेहरे पर अच्छे प्रत्याशी की चुनाव कोले मताधिकार का प्रयोग करने के बाद हर किसी के चेहरे देखा जा रहा है। आज सुबह 8 बजे जिलाधिकारी द्वारा कृषि भवन अवस्थित मतदान केंद्र पर वोट डाले गए।

भोजपुर कृषि भवन अवस्थित मतदान केंद्र संख्या 233 पर मतदान करने के उपरांत उंगली पर लगा निशान दिखाते जिलाधिकारी संजीव कुमार  तत्पश्चात मीडिया से मुखातिब जिलाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त द्वारा वोट डालने के प्रति प्रेरणा बने।

वही हित नारायण क्षत्रिय उच्च विद्यालय आरा अवस्थित मतदान केंद्र संख्या 277 पर सपत्नीक मतदान करने के उपरांत सेल्फी युक्त तस्वीर मे उंगली पर लगा निशान दिखाते उप विकास आयुक्त शशांक शुभंकर देखा गया।एक तरफ मतदान व मत अधिकार का प्रयोग करने की उत्साह को देखा जा रहा है तो वही दूसरी ओर कई लोगो द्वारा अपने मत अधिकार से विमुख्य कर दिए जाने के व्यान सामने आ रहा है।

मत अधिकार से बंचिन्त महिला वार्ड नम्बर 09 की कमला कुँवर है। और इनका कहना है कि इनके पास वोट करने के लिए कोई पर्ची दिया जाता है जो नही दिया गया है। इसकी शिकायत कई लोगो से भी की, लेकिन इनका नाम वोट करने के लिए दर्ज नही किया गया। ना ही बीएलओ ही सम्पर्क किये है जिसके कारण वोट नही दे पाने पर आम लोग उठा रहे है कई सवाल।