Bihar

उस्ताद बिस्मिल्लाह खां की जयंती पर आयोजित होली मिलन सह मूर्खाधिराज सम्मेलन- 2024

आरा (भोजपुर) 21 मार्च। स्थानीय पटेल बस पड़ाव स्तिथ भिखारी ठाकुर सांस्कृतिक मंच पर आज प्रयोग के तौर पर भारत रत्न से सम्मानित उस्ताद बिस्मिल्लाह खां की जन्मतिथि को होली मिलन सह मूर्खाधिराज सम्मेलन 2024 के रूप में आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कवि जनार्दन मिश्र व संचालन शोध संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष पत्रकार नरेंद्र सिंह ने किया।

खां साहब की जन्मतिथि पर बोलते हुए रघुपति यादव,उमेश कुमार सुमन, डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा, डॉ एस के विष्णु,साहित्यकार रमेश सिंह आदि ने कहा की मंच का यह प्रयोग सामाजिक प्रवेश में है क्योंकि हमलोगो की संस्कृति गंगा यमुना की संस्कृति रही है। खां साहब ने बनारस के घाटों व मंदिरों में अपने शहनाई वादन का प्रयोग करते हुए शहनाई वाद को उच्च शिखर पर पहुंचाया।

कार्यक्रम में होली के विभिन्न पदों से 11 लोगो को अलंकृत कर सम्मानित किया गया जिसमे पलटू राम से लेकर मूर्ख भौजी,मूर्ख लौंडा,मूर्ख राजा रानी एवं मूर्खाधिराज पद शामिल रहे।

कार्यक्रम के दौरान विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक चुनाव आगामी लोकसभा में मतदाताओं से अपने अपने मतों का प्रयोग करने की अपील भी की गई।भिखारी ठाकुर सामाजिक शोध संस्थान के तत्वावधान में आयोजित उपरोक्त कार्यक्रम में व्यास कमलेश पासवान ने अपने सहयोगियों ललक व्यास,देव नारायण प्रसाद सिंह,मनीष कुमार,दीपक कुमार आदि ने उस्ताद खां को समेटते हुए कई गायिकी की प्रस्तुतियां करते हुए समा बांध दिया।गायिकी के बीच पलटू बाबा का जोगिरा आकर्षण का केंद्र बना रहा।

इसके पूर्व आयोजन के कार्यकारी अध्यक्ष निर्मल कुमार सिंह के नेतृत्व में सर्वप्रथम बिस्मिल्लाह खां की स्थापित प्रतिमा समेत  भिखारी ठाकुर एवं ललन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण आगत अतिथियों द्वारा किया गया।