Nomination for Municipal Corporation elections in Uttarakhand
उत्तराखंड : आज से उत्तराखंड के 100 नगर निकायों के लिए शुक्रवार से नामांकन शुरू किया गया | जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा नामांकन संबंधित निकायों की तैयारी पूरी कर लिया गया है |
राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक :
1 :- 27 से 30 दिसंबर तक 10 बजे से शाम पांच बजे तक नामांकन
२. नामांकन पत्र के साथ कर्मचारियों को इस बार अपनी पृष्ठभूमि संबंधी शपथपत्र भी देना होगा।
४. शिक्षा से लेकर आपराधिक मामलों की भी जानकारी देनी होगी।
५ . 31 दिसंबर और एक जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी।
६. दो जनवरी को सुबह 10 से शाम चार बजे तक नाम वापसी का मौका दिया जाएगा।
७ . तीन जनवरी को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे
८ . 23 जनवरी को सुबह आठ से शाम पांच बजे तक मतदान होगा
९. 25 जनवरी को सुबह आठ बजे से मतगणना होगी।
१०. निकाय चुनाव में खर्च संबंधी शपथपत्र भी देना होगा।