इनर व्हील सोलह सिंगार के साथ बनाया था करवा चौथ के त्योहार।
गगोंह सहारनपुर। इनर व्हील क्लब के सभी सदस्यों ने करवा चौथ का प्रोग्राम संगम गार्डन में परिवार सहित मनाया ।
इनर व्हील क्लब की सभी सदस्य पूर्ण सोलह सिंगार में कार्यक्रम में उपस्थित हुई करवा चौथ के कार्यक्रम करवा चौथ से संबंधित पारंपरिक गाने गाए गए तथा नृत्य कर आनंद लिया 1 मिनट गेम मीरा गोयल और कपल गेम रश्मि गोयल के द्वारा कराए गए अध्यक्ष सोनिका ने कहा कि हमारे त्योहार भारतीय संस्कृति में परंपरा के परिचायक है पूर्व अध्यक्ष रीना गर्ग के द्वारा कहां गया कि हमारे त्योहार किसी न किसी परंपराओं से जुड़े हुए हैं हमें उन परंपराओं का ध्यान रखते सभी को त्योहारों को परंपराओं के साथ बनाना चाहिए इनरव्हील क्लब की ओर से सभी सदस्यों को श्रंगार की सामग्री दी गई सभी सदस्यों ने पति वह बच्चों के साथ मिलकर कार्यक्रम आकर्षक नृत्य प्रस्तुतियां दी
कार्यक्रम में नीरज शर्मा रश्मि गोयल अनुराधा शर्मा नामित सिंघल रीना गर्ग विधि सिंगल नेहा गोयल संतोष आर्या निशा गुप्ता बिंदु अरोड़ा मीरा गोयल शिखा ऐरन निधि जैन सहित इनरव्हील सभी सदस्य कार्यक्रम में शामिल देखा गया।