आरा/भोजोपुर| नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 20 बाबू बाजार जहाजी कोडी ग न्यू एरिया बाबू बाजार बड़ी मठिया सहेली सिंगार गली के इलाकों महादेव रोड के इलाकों में घर-घर दुकान नारा लगाते हुए जनसंपर्क चलकर मतदाता बंधुओ से सीपीआई एमएल प्रत्याशी कां सुदामा प्रसाद को बदलाव व विकास के लिए झंडा पर तीन तारा पर बटन दबाने कर भारी मतों से जीतने की अपील की बाबू बाजार आरा में भोजपुर जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष हकीम प्रसाद को प्रचा देकर सुदामा प्रसाद को झंडा पर तीन धरा पर बटन दबाकर जीतने की अपील की गई|
जनसंपर्क को संबोधित करते हुए सीपीआईएमएल नेता नेता अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी ने अपील की रोजगार विकास संविधान लोकतंत्र के लिए तीन नंबर पर झंडा पर तीन तारा पर बटन दबाकर भारी मतों से विजय बनाकर आरा का विकास का एक नारा तीन नंबर पर झंडा पर तीन तारा नोटबंदी जीएसटी ऑनलाइन व्यापार मॉल संस्कृति के चलते व्यापारी बादहाल है आमिर परस्त मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ छोटे मझौली वसाईयों को आगे आना होगा और इंडिया गठबंधन समर्थित आरा लोकसभा के प्रत्याशी कां सुदामा प्रसाद को झंडा पर तीन तारा पर बटन दबाकर भारी मतों से विजय दिलाना होगा
आरा के नागरिक सुविधा बाहल करने हेतु धारा के नगर निगम के मास्टर प्लान को लागू करने के लिए क सुदामा प्रसाद को झंडा पर तीन धरा पर बटन दबाकर भारी मतों से विजय बना रहे
जनसंपर्क अभियान में शामिल प्रमुख इंडिया गठबंधन के लोगों में भाकपा माले नेता अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी, राजद से प्रदेशस प्रवक्ता वैश्य राज गौरव उर्फ़ टाइगर व जिला आपदा प्रकोष्ट के अध्यक्ष सोहेल खान, आम आदमी पार्टी के नेता कृष्ण मोहन ठाकुर अधिवक्ता ललू कुमार पार्षद प्रतिनिधि गणेश गुप्ता मनोज गुप्ता अंकित नटराज गोलू गुप्ता राहुल नटराज विकास गुप्ता बैजू रामचंद्रवंशी गुड्डू रजक, बाबु चंद्रवंशी प्रमुख रूप से शामिल थे|
आरा में विहंगम योग के माध्यम से आत्मा के ज्ञान और ध्यान साधना पर जोर | Read More
धरना व्यवसायियों के हितों की रक्षा और उनके अधिकारों की आवाज बुलंद करने की दिशा में एक अहम कदम साबित… Read More
सहारा भुगतान सम्मेलन की तैयारी में जुटे नेता, पटना में 5 जनवरी को होगा बड़ा आयोजन Read More
हाईवे पर गैस टैंकर हादसा Read More
भोजपुरी को राजभाषा दर्जा देने की अपील Read More
17 जनवरी को जिला मुख्यालयों पर धरना, 15 मार्च से राज्यव्यापी सदस्यता अभियान शुरू होगा Read More