भाकपा माले

आरा सिविल कोर्ट के लाॅ कलर्क (तईद) का श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया |

आरा/भोजपुर| भाकपा-माले नवादा ब्रांच कमेटी द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में आरा सिविल कोर्ट के लॉ क्लर्क (तईद) और पार्टी के समर्पित सदस्य हरिशंकर प्रसाद सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। सभा में सबसे पहले उनके चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

सभा में उपस्थित नेताओं ने हरिशंकर प्रसाद सिंह के सामंती व्यवस्था के खिलाफ संघर्ष और बेहतर समाज बनाने के सपने को याद किया। वे 1980 के दशक से भोजपुर में संघर्ष में शामिल होकर पार्टी के लिए समर्पित रहे। उन्हें न केवल एक कुशल लॉ क्लर्क बल्कि एक अच्छे इंसान और प्रेरणादायक व्यक्तित्व के रूप में याद किया गया।

सभा का संचालन भाकपा-माले जिला कार्यालय सचिव दिलराज प्रीतम ने किया। श्रद्धांजलि सभा में राज्य और जिला कमेटी के कई सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता, परिवारजन, और अन्य उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर उनके योगदान को नमन किया और उनकी स्मृतियों को सम्मान दिया।

हरिशंकर प्रसाद सिंह का जीवन और संघर्ष आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बना रहेगा।