MP Sudama Prasad did a surprise inspection of Ara Sadar Hospital!
Biharभाकपा माले

आरा सदर अस्पताल में सांसद सुदामा प्रसाद ने किया औचक निरीक्षण|

आरा/भोजपुर| सांसद सुदामा प्रसाद द्वारा आरा सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण में अस्पताल के विभिन्न वार्डों में जाकर मरीजों से मिलकर इलाज के बारे में जानकारी लिया गया|
निरीक्षण में सांसद सुदामा प्रसाद ने सदर अस्पताल के सिविल सर्जन शिवेंद्र कुमार सिन्हा को अस्पताल में बढ़ती भीड़ के मद्देनजर पंजीकरण का काउंटर की संख्या को बढ़ाने,आइसीयू को चालू करने,अंल्ट्रासाउड को प्रतिदिन चालू करने, इमरजेंसी में दो डाक्टरों को ड्यूटी देने, साफ-सफाई का विशेष ध्यान देने और पंजीकरण का ऑफलाइन करने, डाइलेसिस में बेड बढ़ाने, मरीजों को समय से शुद्ध खाना देने, शुद्ध पेयजल देने का दिया निर्देश दिया गया है|
निरीक्षण भाकपा-माले जिला कार्यालय सचिव दिलराज प्रीतम, मेडिकल प्रभारी दीनाजी, भोजपुर सिविल शिवेंद्र कुमार सिन्हा, सदर अस्पताल लिपिक उमाशंकर यादव, रामकांत सिन्हा, राजन प्रसाद, अमन सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे|