DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

आरा विधानसभा से राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के उम्मीदवार दिलीप कुमार सिंह ने एक बड़े जनसैलाब के साथ अपना नामांकन दाखिल किया है।

आरा/भोजपुर।  194 आरा विधानसभा राष्ट्रवादी अजलोक पार्टी से प्रत्याशी दीलिप कुमार सिंह ने नामांकन उपरांत अपने समर्थकों के साथ भलुहीपुर स्थित आवास से निकल कर माँ आरण्या देवी का आशीर्वाद लेकर चौक , गोपाली चौक , धर्मन चौक , नगर थाना होते हुये रमना मैदान स्थित कार्यालय पर संपन्न किया गया।
       दिलीप कुमार सिंह के नामांकन के काफिले में बुजुर्ग से युवा समेत सभी वर्ग के लोगो का हुजूम देखने को मिला है। नामांकन का काफिला उनके भलुहीपुर स्थित आवास से निकल कर माँ आरण्या देवी का आशीर्वाद लेकर चौक , गोपाली चौक , धर्मन चौक , नगर थाना होते हुये रमना मैदान स्थित कार्यालय पर संपन्न हुआ। 
उन्होंने नामांकन दाखिल करने के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि सही मायने में इस चुनाव में आरा का बेटा आपके सेवा के लिए मैदान में है। मुझे पूरा विस्वास है कि आरा का मेरा परिवार अपने बेटे को सेवा का मौका जरूर देगी।