बड़हरा/भोजपुर| मटुकपुर बड़हरा निवासी नाबालिक बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के पीड़ित परिवार से मिलने भाकपा-माले सांसद सुदामा प्रसाद उनके गांव पहुंचे!इस दौरान भाकपा-माले सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा कि नाबालिक बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म की घटना से दुखी होते हुए पीड़ित परिवार के साथ खड़ा होकर बच्ची के न्याय की मांग की है!इस दौरान माले सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा हमारी पार्टी हमेशा उत्पीड़ित जनता के साथ खड़ी है इस जिले में कोई भी दुष्कर्म की घटना हो हमेशा दुष्कर्म की घटना के खिलाफ हमारी पार्टी खड़ी रही है! दुष्कर्मी चाहे कोई भी हो|
उसके खिलाफ हमारी पार्टी उसके लेकिन कुछ लोग इस जिले में कई दुष्कर्म की घटनाएं हुई हैं और वे दुष्कर्मी के पक्ष में खड़े हैं वहीं लोग इस दुष्कर्म की घटना को जाति एवं धार्मिक चेहरे से देखकर उसका दुष्प्रचार कर जो सरासर अनुचित हैं!वैसे दोहरे चरित्र का चेहरा सामने आया है!वैसे लोगों का जिले की जनता बखूबी जानती है!सासंद सुदामा प्रसाद के साथ जिला कार्यालय सचिव दिलराज प्रीतम,बड़हरा प्रखंड सचिव नंद जी,कोईलवर प्रखंड सचिव बिष्णु ठाकुर,मुखिया विजय यादव,राजद नेता प्रभुनाम राय, जयराम राय, धर्मेन्द्र राय,संतोष कुमार,मुखदेव राम बोस, संतोष साह,श्रृषि यादव,जनार्दन साह,भीम प्रसाद,मुहम्मद सलीम,मनोज यादव,परमानंद राय आदि कई लोग शामिल थे|
पिछले दिनों आरा शहर के तीन मासूम लड़कों का मझौआ हवाई अड्डे के गड्ढे में डुबने से हुई मौत की घटना की जानकारी मिलने पर मझौआ पहुंच पीड़ित परिवारों से मिलकर घटना जानकारी लेते हुए सांसद सुदामा ने कहा कि मझौआ स्थित हवाई अड्डे की जमीन की मिट्टी को खोजकर गड्ढा कर दिया जिसके इन तीन मासूम लड़कों की जान चली गई! सांसद सुदामा प्रसाद ने जिला प्रशासन से जानना चाहा कि किसके कहने पर हवाई अड्डे की जमीन की मिट्टी खोदकर बचने का काम किया जा रहा है?जिला प्रशासन को अविलंब मिट्टी खोदाई पर अविलंब रोक लगानी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटना पर रोक लगाई जा सके|
आरा में विहंगम योग के माध्यम से आत्मा के ज्ञान और ध्यान साधना पर जोर | Read More
धरना व्यवसायियों के हितों की रक्षा और उनके अधिकारों की आवाज बुलंद करने की दिशा में एक अहम कदम साबित… Read More
सहारा भुगतान सम्मेलन की तैयारी में जुटे नेता, पटना में 5 जनवरी को होगा बड़ा आयोजन Read More
हाईवे पर गैस टैंकर हादसा Read More
भोजपुरी को राजभाषा दर्जा देने की अपील Read More
17 जनवरी को जिला मुख्यालयों पर धरना, 15 मार्च से राज्यव्यापी सदस्यता अभियान शुरू होगा Read More