आरा/भोजपुर | वसायिक संघ भोजपुर की ओर से व्यवसायी सम्मान समारोह आरा परिसदन में आयोजित किया गया! इस दौरान सबसे पहले आरा लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसद सुदामा प्रसाद ने व्यावसायी संघ भोजपुर के सभी पदाधिकारी एवं व्यवसाईयों को सम्मानित किया! इस सम्मान समारोह के अवसर पर सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा कि लोकसभा चुनाव में आरा से शानदार जीत दिलाने के लिए आप सभी व्यवसायी जो आज यहां नहीं रहते हैं या जो यहां रहते हैं उन सभी व्यवसायी को सम्मानित किया गया! सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए नवनिर्वाचित सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में आरा से शानदार जीत दिलाने के लिए सभी को धन्यवाद देता हूं कि आपका सहयोग से मैं लोकसभा में पहुंच सका इस ने जीत ने पूरे देश में व्यवसाय संघ के विस्तार का मौका प्रदान किया है!
जब मैं बिहार विधानसभा का सदस्य था तो कोरोना कल में व्यावसायियों के साथ इस दुख की घटनाओं को मैंने उठाया था और आज बिहार में व्यवसायी आयोग का गठन की मांग किया गया था! लोकसभा के पहले सत्र में मैं पूरे जिले के सवाल को उठाया और उसमें भी केंद्र सरकार से व्यवसायी आयोग के गठन की मांग किया!आज तेलंगाना महाराष्ट्र ने इस सवालों को उठाने पर धन्यवाद दिया है आप सभी को सहयोग को पुन बधाई देता हूं और आप सभी से सहयोग के से पहले सहयोग से बिहार और उसके बाद देश स्तर पर व्यवसायी संघ विस्तार का प्रयास किया जाएगा!
इस अवसर पर व्यवसासियों ने भी अपने नवनिर्वाचक सांसद सुदामा प्रसाद का जमकर स्वागत किया और यह वादा किया कि संघ के साथ खड़ा रहकर संघ का विस्तार में अपनी भूमिका निभाकर देश में नया समाज बनाने के लिए अथक प्रयास करूंगा!सम्मान समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाअध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह संघ ने किया!संचालन उप सचिव उमाशंकर प्रसाद सिंह ने किया!इस कार्यक्रम में संघ सम्मानित अध्यक्ष रामेश्वर शाह,सुनील नायर,कृष्ण प्रसाद केसरी,कृष्णरंजन गुप्ता,संजय महासेठ,अशोक ब्याहुत,संजय गुप्ता,श्रीनिवास यादव,मोहम्मद शहाबुद्दीन,भोला यादव,ददन प्रसाद,बलराम चौधरी,अनिल वर्मा,बबलू गुप्ता,राजू चंद्रवंशी,महेंद्र प्रसाद सिंह,सोनू कश्यप,संतोष पासवान,अखिलेश मेहता,कादीर,अनवर,शंभू प्रसाद गुप्ता,हरेंद्र यादव,त्रिलोकी रजक,विजय ब्याहुत,उमा प्रसाद,मुन्ना यादव सहित कई लोग उपस्थित थे!