विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश नाकाम होगी! महागठबंधन| भाकपा माले द्वारा कहा गया की संविधान व लोकतंत्र पर हमले के खिलाफ महागठबंधन के आह्वान पर आगामी 3 मार्च को गांधी मैदान पटना में होने वाले जनविश्वास रैली महागठबंधन ने मशाल जुलूस निकाला गया है | मशाल जुलूस पूर्वी गुमटी से शुरू होकर शिवगंज चौक पर पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया!
मशाल जुलूस के दौरान नारे लगाते हुए बिहार की जनता लड़ेगी,तानाशाही हारेगी,बड़गांव के झूठे मुकदमे में फंसाए गए अगिआंव विधायक का.मनोज मंजिल सहित भोजपुर के सभी 23 साथियों को रिहा करो,विपक्षी पार्टियों और सरकार पर हमला मुर्दाबाद,फासीवाद मिटाओ-लोकतंत्र बचाओ-शहीदों के सपनों का भारत बनाओ, लोकतंत्र, संविधान पर हमला नहीं सहेंगे, भाजपा हटाओ-देश बचाओ, फासीवाद को ध्वस्त करो,जन-जन का है एक ही नाराआजादी,बराबरी,भाईचारा,हिटलरशाही नहीं चली तो मोदीशाही नही चलेगी,नए भारत के वास्ते,भगत सिंह-अंबेडकर के रास्ते,देश के धर्मनिरपेक्ष ढांचे पर हमला नहीं सहेंगे,धर्म के नाम पर नहीं बटेंगे,भाजपा राज को खत्म करेंगे,देश की गंगा-जमुनी तहज़ीब पर हमला नहीं सहेंगे,उन्माद-उत्पात का नाश हो,अमन-चैन-विकास हो,
कारपोरेट से यारी,जनता से गद्दारी मुर्दाबाद,रोको मंहगी बांधो दाम,नहीं तो होगा चक्का जाम,भाजपा हटाओ, बेटी बचाओ,नफरत नहीं अधिकार चाहिए,शिक्षा और रोजगार चाहिए,जो किसान-मजदूर की बात करेगा,वही देश पर राज करेगा,भाकपा-माले जिन्दाबाद,महागठबंधन जिन्दाबाद आदि नारे लगा रहे थे!मशाल जुलूस भाकपा-माले केंद्रीय कमेटी सदस्य राजू यादव,आइसा राज्य सचिव शब्बीर कुमार, इंनौस राज्य सचिव शिवप्रकाश रंजन,नगर सचिव दिलराज प्रीतम,राजद नगर अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा,राजद नेता श्यामबिहारी,माले नगर कमेटी सदस्य बब्लू गुप्ता,नगर कमेटी सदस्य संतविलास राम,हरिनाथ राम,मिल्टन कुशवाहा,रौशन कुशवाहा,वार्ड पार्षद मु०राजन, रामाशंकर प्रसाद,धनंजय सिंह,रणधीर कुमार राणा,भीम पासवान,कामता प्रसाद,रितेश कुमार,अंशु कुमार आदि कई लोग शामिल थे!सभा का संचालन भाकपा-माले जिला कमेटी सदस्य अमित कुमार बंटी द्वारा किया गया!
https://youtu.be/8J_PMXPHoXw?si=OIYPUzDWUd0B1EXp
आरा में विहंगम योग के माध्यम से आत्मा के ज्ञान और ध्यान साधना पर जोर | Read More
धरना व्यवसायियों के हितों की रक्षा और उनके अधिकारों की आवाज बुलंद करने की दिशा में एक अहम कदम साबित… Read More
सहारा भुगतान सम्मेलन की तैयारी में जुटे नेता, पटना में 5 जनवरी को होगा बड़ा आयोजन Read More
हाईवे पर गैस टैंकर हादसा Read More
भोजपुरी को राजभाषा दर्जा देने की अपील Read More
17 जनवरी को जिला मुख्यालयों पर धरना, 15 मार्च से राज्यव्यापी सदस्यता अभियान शुरू होगा Read More