DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

भाकपा-माले के पूर्व वरिष्ठ नेता 72 वर्षीय अशोक सिंह का बीती रात निधन|

      भाकपा-माले के पूर्व कार्यालय सचिव व वरिष्ठ नेता 72 वर्षीय अशोक सिंह का कल रात्रि में निधन हो गया|

भाकपा-माले के पूर्व कार्यालय सचिव व वरिष्ठ नेता 72 वर्षीय अशोक सिंह

कॉमरेड दिलराज प्रीतम द्वारा बताया गया की सचिव व वरिष्ठ नेता 72 वर्षीय अशोक सिंह 15 दिनों से मौसमी प्रभाव के चपेट का शिकार हुए है|  आज उनके पार्थिव शरीर को उनके निवास जवाहर टोला से सबसे पहले भाकपा-माले जिला कार्यालय श्रीटोला आरा में 3 बजे लाया गया|  

उनके पार्थिव शरीर पर भाकपा-माले के महासचिव का•दीपांकर भट्टाचार्य, पोलित ब्यूरो सदस्य का•स्वदेश भट्टाचार्य, राज्य सचिव का•कुणाल, पोलित ब्यूरो सदस्य अमर कुमार सहित कई वरिष्ठ नेताओं द्वारा माल्यार्पण व श्रद्धांजलि दिया गया | उसके बाद पार्टी कार्यालय से उनका अंतिम यात्रा निकाली गई और उनका अंतिम संस्कार मुक्तिधाम गांगी घाट आरा में किया गया|