लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर माले आरा विधानसभा स्तरीय बैठक सम्पन्न|
आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भाकपा-माले विधानसभा स्तरीय बैठक रस्सी बगान पूर्वी नवादा आरा में आयोजित की गई!बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर विधानसभा में संगठन का विस्तार करने हर बुथ पर पार्टी सदस्यता भर्ती करने पार्टी ब्रांच को मजबूत करने करने,व संविधान,लोकतंत्र व आरक्षण को बचाने व जनता के बुनियादी मुद्दों,जैसे गरीबों की मान-सम्मान व राजनीतिक दावेदारी, विकास, मंहगाई, बेरोजगारी, आरा शहर के बंद खाता को चालू, फर्जी बिजली बिल, गरीब को अतिक्रमण के उजाड़ने के खिलाफ आदि जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़ा जाएगा| आरा लोकसभा चुनाव जीतने कई की रणनीति विषयों पर सघन बातचीत किया गया |
प्रशांत किशोर का तेजस्वी यादव पर तंज
बैठक में आरा विधानसभा चुनाव संचालन समिति का गठन किया गया!बैठक की अध्यक्षता राज्य कमेटी सदस्य विजय ओझा ने किया!बैठक को संबोधित करते भाकपा-माले पोलित ब्यूरो सदस्य व राज्य सचिव कुणाल जी ने कहा कि जब सरकार ने आजादी और लोकतंत्र की हर तरह की आवाजों को कुचलने में कोई कसर नहीं उठा रही है!भाजपा सांसद अनंत हेगड़े के जरिए ब्यान दिलवाकर संविधान को बदलने के लिए वोट मांगा जा रहा है!आज अगर कहीं भी अपनी रोजी-रोटी से लेकर हक,बराबरी और न्याय के लिए आवाज उठाते है तो सरकार द्वारा और सभी वर्गों और सामंती तत्वों के गठजोड़ द्वारा गरीबों के हक अधिकार हर आवाज को निर्ममता से कुचल देने की कोशिश खुलेआम दिखती रही है! गरीबों के लड़ने वाले माले विधायक मनोज मंजिल सहित 22 गरीब दलित-पिछडों को आजीवन कारावास की सजा सुनाकर गरीबों की आवाज को दबाने की कोशिश हो रही है जो भोजपुर के गरीब जनता इस अपमान का बदला अवश्य लेगी|
आरा में विहंगम योग के माध्यम से आत्मा के ज्ञान और ध्यान साधना पर जोर | Read More
धरना व्यवसायियों के हितों की रक्षा और उनके अधिकारों की आवाज बुलंद करने की दिशा में एक अहम कदम साबित… Read More
सहारा भुगतान सम्मेलन की तैयारी में जुटे नेता, पटना में 5 जनवरी को होगा बड़ा आयोजन Read More
हाईवे पर गैस टैंकर हादसा Read More
भोजपुरी को राजभाषा दर्जा देने की अपील Read More
17 जनवरी को जिला मुख्यालयों पर धरना, 15 मार्च से राज्यव्यापी सदस्यता अभियान शुरू होगा Read More