Biharभाकपा माले

आरा / बिहार | 2024 लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को गद्दी से उतारेगी जनता| कुणाल

लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर माले आरा विधानसभा स्तरीय बैठक सम्पन्न|

आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भाकपा-माले विधानसभा स्तरीय बैठक रस्सी बगान पूर्वी नवादा आरा में आयोजित की गई!बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर विधानसभा में संगठन का विस्तार करने हर बुथ पर पार्टी सदस्यता भर्ती करने पार्टी ब्रांच को मजबूत करने करने,व संविधान,लोकतंत्र व आरक्षण को बचाने व जनता के बुनियादी मुद्दों,जैसे गरीबों की मान-सम्मान व राजनीतिक दावेदारी, विकास, मंहगाई, बेरोजगारी, आरा शहर के बंद खाता को चालू, फर्जी बिजली बिल, गरीब को अतिक्रमण के उजाड़ने के खिलाफ आदि जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़ा जाएगा| आरा लोकसभा चुनाव जीतने कई की रणनीति विषयों पर सघन बातचीत किया गया |

प्रशांत किशोर का तेजस्वी यादव पर तंज

 बैठक में आरा विधानसभा चुनाव संचालन समिति का गठन किया गया!बैठक की अध्यक्षता राज्य कमेटी सदस्य विजय ओझा ने किया!बैठक को संबोधित करते भाकपा-माले पोलित ब्यूरो सदस्य व राज्य सचिव कुणाल जी ने कहा कि जब सरकार ने आजादी और लोकतंत्र की हर तरह की आवाजों को कुचलने में कोई कसर नहीं उठा रही है!भाजपा सांसद अनंत हेगड़े के जरिए ब्यान दिलवाकर संविधान को बदलने के लिए वोट मांगा जा रहा है!आज अगर कहीं भी अपनी रोजी-रोटी से लेकर हक,बराबरी और न्याय के लिए आवाज उठाते है तो सरकार द्वारा और सभी वर्गों और सामंती तत्वों के गठजोड़ द्वारा गरीबों के हक अधिकार हर आवाज को निर्ममता से कुचल देने की कोशिश खुलेआम दिखती रही है! गरीबों के लड़ने वाले माले विधायक मनोज मंजिल सहित 22 गरीब दलित-पिछडों को आजीवन कारावास की सजा सुनाकर गरीबों की आवाज को दबाने की कोशिश हो रही है जो भोजपुर के गरीब जनता इस अपमान का बदला अवश्य लेगी|

आज CAA-NRC,समान नागरिक संहिता अर्थात सबके लिए एक कानून की बात शुरू कर भाजपा सरकार सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करना चाहती है जबकि जरूरत इस बात की है कि सभी फैमिली लाॅ और विशेष कानून में महिलाओं के लिए न्याय व बराबरी की बात हो!देश के इतिहास में इसे सांप्रदायिक राजनीति का सबसे खौफनाक समय कहा जा सकता है जब बिल्किस बानो के बलात्कारियों को संस्कारी बताकर रिहा करने,हिजाब के नाम पर मुस्लिम छात्राओं को स्कूल छोड़ने के लिए बात करने लब्जहत का झूठा प्रचार करने तीन तलाक कानून में मुस्लिम पुरुषों को जेल भेजने का प्रावधान जबकि अन्य किसी तलाक में कानून में जेल की सजा नहीं होती है|

 जिससे न जाने कितनी कारवाईयों पर कानूनी और संवैधानिक जमा बनाए जाने लगा है हम यह भी जानते हैं कि मनुस्मृति को मानने वाले यह लोग विवाह तलाक उत्तराधिकारी आदि कानूनों में लैंगिक समानता और अपनी विचारधारा के नाते महिला बराबरी के घोर विरोधी हैं!दहेज उत्पीड़न ऑनर किलिंग दलित पिछड़े आदिवासी और गरीब महिलाओं का उत्पीड़न कन्या भ्रूण हत्या बलात्कार डायन जैसे अनगिनत अपराधियों के साथ-साथ आज की तारीख में साइबर क्राईम,ब्लैकमेलिंग,ऑनलाइन धमकी आदि जैसे महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है!संस्कृति और धर्म की रक्षा के नाम पर भाजपा आरएसएस की सरपरस्ती में खुद की तरह हैं अनेक हिंदूवादी संगठन अक्सर इन घटनाओं में शामिल किए जाते हैं!

बैठक में राज्य स्थाई समिति सदस्य व तरारी विधायक सुदामा प्रसाद,राज्य कमेटी सदस्य क्यामुद्दीन अंसारी,आरा नगर सचिव दिलराज प्रीतम,जिला कमेटी सदस्य राजनाथ राम,जिला कमेटी सदस्य शोभा मंडल,रामानुज जी,दीनानाथ सिंह,सुरेश पासवान,मिल्टन कुशवाहा,संतविलास राम,रामाशंकर प्रसाद,कृष्णरंजन गुप्ता,,हरेराम सिंह,रामनिवास बिंद,शिवनरायण साह,संतोष यादव,हरेंद्र कुमार,सुरेन्द्र पासवान,गरखू पासवान,लक्ष्मण,प्रसाद,व्यासमुनि पासवान,कुंदन कुमार,उपेन्द्र पाल आदि कई लोग शामिल थे|