Biharअधिवक्ता

आरा बार चुनाव के प्रत्याशी Advt. S.C.PRASAD ने…

आरा / भोजपुर | आरा बार एसोसियशन चुनाव में महासचिव के प्रत्याशी अधिवक्ता सुबाश चन्द्र प्रसाद अपने वोट को लेकर अपने आसपास सहित सिविल कोर्ट में अधिवक्ताओं से मिलने का एक मुहीम सा छेड़ दिया है | इस मिलने जुलने के दौरान अधिवक्ताओ में एक अलग ही लहर देखने को मिल रहा है | ऐसे में अधिवक्ताओं ने प्रशंशा करते हुए कहा की अधिवक्ता एस० सी० प्रसाद कर्मठ और निःस्वार्थ भाव के व्यक्तित्व के प्रभावशाली व्यक्ति है| इनका चुनाव सिर्फ इनके लिए ही नही है ये हमारा चुनाव है |