Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
Biharउदघाटन

आरा गौशाला मे गोपष्टमी महोत्सव धूम-धाम से मना/सदर एसडीओ और मेयर ने कार्यक्रम का किया उदघाटन।

आरा/बिहार। गोपाष्टमी के शुभ अवसर पर श्री आरा गौशाला सतपहाड़ी गौसगंज द्वारा 128 वीं गोपाष्टमी महोत्सव बहुत धूम-धाम से मनाया गया।
महोत्सव की शुरुआत श्री गौशाला आरा के अध्यक्ष अनुमंडल पदाधिकारी श्री लाल ज्योति सहदेव एवं आरा नगर निगम मेयर इंदु देवी ,भाजपा नेता रमण सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।
सम्मेलन मे गायत्री परिवार द्वारा पंचकुंडीय गायत्री यज्ञ,पूजा एवं हवन किया गया। यज्ञ मे लगभग सैकड़ो लोग शामिल हुए। छोटे-छोटे बच्चो द्वारा राधा-कृष्ण की वेशभूषा की प्रतियोगिता और प्रदर्शन किया गया।बच्चो द्वारा अलग-अलग वेशभूषा मे उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। वेशभूषा प्रतियोगिता मे वरिष्ठ पत्रकार भीम सिंह भवेश,लक्ष्मी खेमानी एवं निर्मल जी द्वारा निर्णायक की भूमिका निभाया गया। निर्णायक द्वारा प्रथम पुरस्कार वैष्णवी पुरिया,द्वितीय पुरस्कार गौरी बेरिया और तृतीय पुरस्कार परा ओजस्वी को दिया गया। प्रतियोगिता मे 18 बच्चो ने भाग लिया था। 
मंच पर भजन एवं संगीत का भब्य कार्यक्रम हुआ।भजन का नेतृत्व मंदाकिनी मिश्रा द्वारा किया गया,जिसमे सभी श्रोताओं और भक्तो को झुमने पर मजबूर कर दिया ।
गोपाष्टमी महोत्सव के अवसर पर गौशाला की लगभग 125 गायो की विधिवत पूजा एवं आरती की गई।
महोत्सव का आकर्षक तुला दान रहा जिसमे अपने वजन के हिसाब से लगभग 75 ब्यक्तियो ने गायो की चारा दान की।
महोत्सव मे महिलाओं के लिए आँवला नवमी की विशेष पूजा एवं बच्चो के खेलने के लिए गेम की ब्यवस्था की गई थी।
कार्यक्रम का समापन महाप्रसाद ग्रहण से हुआ।
महोत्सव के उदघाटन के अवसर पर श्री आरा गौशाला  के अध्यक्ष सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्री लाल ज्योति सहदेव ने कहा कि गौ सेवा सबसे बड़ी सेवा है। गौ सेवा मानव धर्म का कर्तव्य है। आरा गौशाला की भूमि की रक्षा की जाएगी। सभी लोग को गौशाला के लिए सहयोग करना चाहिए। वही मेयर इंदु देवी ने कहा कि आरा गौशाला द्वारा कार्यक्रम भब्य है। इसमे नगर के लोगो का योगदान सराहनीय रहा।गौशाला महोत्सव की सफलता पर श्री आरा गौशाला के सचिव आलोक बेड़िया ने कहा कि गौशाला का गौरवशाली इतिहास रहा है। 1896 मे स्थापित गौशाला मे गोपाष्टमी प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है।लेकिन इस वर्ष भब्य महोत्सव किया गया जिसमे आरा सहित जिले भर के हजारो लोग शामिल होकर कार्यक्रम को भब्य बनाए।
कार्यक्रम का संचालन आदित्य विजय जैन,पंकज प्रभाकर एवं धन्यवाद ज्ञापन शंभु चौरसिया ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने मे उपाध्यक्ष मातादीन अग्रवाल, संयुक्त सचिव सचिन जालान,कोषाध्यक्ष संजय जालान,सह कोषाध्यक्ष हर्षित विजय जैन,कार्यक्रम संयोजक अंकित सरावगी, सहसंयोजक मुकेश पोदार,,कृष्ण पोद्दार, तुलादान व्यवस्थापक मनोज खेमानी,विष्णुपरशुराम पुड़िया, उमेश बेड़िया, संजय कुमार सिंह,आलोक अंजन,विभु जैन,लोकेश कुमार हल्दिया, रंजन बेड़िया, अजय जालान,संजय कनौरिया,बादल जालान,यश बेड़िया, मोहित जालान आदि कार्यकर्ता थे।