आरा/ भाकपा माले जिला कार्यालय स्थित सभागार में इंकलाबी नौजवान सभा का जिला कमेटी की बैठक आयोजित की गई | बैठक में जिले के विभिन्न प्रखंडों से दर्जनों सदस्य और नौजवान उपस्थिती में संगठन विस्तार, भज्यादा से ज्यादा नौजवानों को संगठन से जोड़ने,नौजवानों के हक अधिकार और रोजगार के लिए आंदोलन को आगे बढ़ाने को लेकर 12 सितंबर को फर्जी और बेहतशा बढ़ती बिजली बिल के खिलाफ जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन, टेलीकॉम कंपनियों द्वारा रिचार्ज के दामों में मनमानी तरीके से बढ़ोतरी के खिलाफ 18 सितंबर को विरोध प्रदर्शन, 28 सितंबर को शहीदे आजम भगत सिंह की जयंती पर नौजवानों का पैदल मार्च|
पंचायत, प्रखंड और जिला सम्मेलन की तैयारी और पार्टी द्वारा चलाए जा रहे ‘हक दो, वादा निभाओ’ अभियान को गति देने और सफल कराने सहित देश भर में चल रहे नौजवानों के समस्या पर बातचीत में संबोधित करते हुए अगियाँव विधायक शिव प्रकाश रंजन ने कहा की देश भर में नौजवानों की हालत बद से बदतर है,काफी पढ़ाई लिखाई करने के बावजूद भी रोजगार नहीं मिल पा रहा है|
देश में नौजवान विरोधी भाजपा और मोदी की सरकार तानाशाही चला रही है देश के नौजवानों को सस्ता मजदूर बना कर अपने कार्पोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए उतारू है साथ ही पढ़े लिखे नौजवानों को धार्मिक उन्मादो में उलझाकर साम्प्रदायिक और दंगाई बना देना चाहती है।
बैठक में शामिल इंकलाबी नौजवान सभा के प्रदेश सचिव सह अगियांव विधायक शिवप्रकाश रंजन जी, भोजपुर जिला अध्यक्ष निरंजन केशरी, सहसचिव विशाल कुमार, अखिलेश गुप्ता, धीरेंद्र आर्यन, हरिनारायण,राजेश गुप्ता, संजय साजन, दिलीप कुमार, कन्हैया कुमार, रब नवाज खान,अप्पू यादव,धर्मेंद्र कुमार, नीतीश कुमार,रंजन पासवान,रितेश पासवान,धर्मेंद्र गुप्ता, राहुल गुप्ता, रवि रंजन सिंह,मनोज राम,मनमोहन कुमार सहित दर्जनों नेता उपस्थित थे।
आरा में विहंगम योग के माध्यम से आत्मा के ज्ञान और ध्यान साधना पर जोर | Read More
धरना व्यवसायियों के हितों की रक्षा और उनके अधिकारों की आवाज बुलंद करने की दिशा में एक अहम कदम साबित… Read More
सहारा भुगतान सम्मेलन की तैयारी में जुटे नेता, पटना में 5 जनवरी को होगा बड़ा आयोजन Read More
हाईवे पर गैस टैंकर हादसा Read More
भोजपुरी को राजभाषा दर्जा देने की अपील Read More
17 जनवरी को जिला मुख्यालयों पर धरना, 15 मार्च से राज्यव्यापी सदस्यता अभियान शुरू होगा Read More