जगदीशपुर/भोजपुर। आयुर्वेद शिरोमणि श्रद्धेय आचार्य बालकृष्ण जी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर पतंजलि योग समिति जगदीशपुर इकाई के द्वारा जड़ी बूटी दिवस धूमधाम से मनाया गया।
औषधीय पौधों का वितरण किया गया साथ ही साथ उन पौधों के गुण एवं धर्म पर भी विस्तार से प्रकाश डाला गया।

गोष्ठी की अध्यक्षता पतंजलि किसान सेवा समिति के राज्य प्रभारी( उत्तर बिहार) श्री भूटेश्वर सिंह उर्फ भूपाल जी ने किया। वहीं इस अवसर पर श्री टीपी सिंह, रंभु यादव, अमन इंडियन, पत्रकार नासिर अली, पत्रकार नितीश भारद्वाज, प्रेम प्रकाश जी, कुमार नवेंदु प्रसाद के अलावे अन्य सज्जन उपस्थित रहे।