Delhi

आम आदमी पार्टी के नेताओं का सदन में हंगामा , सदन को किया गया कल तक के लिए स्थगित DELHI NCR

AAP विधायकों का जोरदार हंगामा, विधानसभा अध्यक्ष के सामने नारेबाजी; सदन कल तक के लिए स्थगित”>दिल्ली असेम्बली :आप पार्टी के विधयाकों ने सदन में जोरदार हंगामा,नारेबाजी |सदन कल तक के लिए की गयी स्थगित |

दिल्ली विधानसभा में सदन की कार्यवाही को  शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है । आप पार्टी के  नेताओं ने अभद्रता के साथ संदन की शांति भंग की |आम आदमी पार्टी के नेताओं के द्वारा पहले तो महात्मा गाँधी जी की प्रतिमा के सामने शोरगुल किया फिर उसके बाद सदन में हंगामा किया |जिसके चलते सदन को कल तक के लिए स्थगित कर दिया है |दिल्ली विधानसभा में सदन की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी है। आम आदमी पार्टी के विधायकों सदन में जोरदार हंगामा कर रहे थे। इससे पहले महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया। 

House proceedings adjourned for tomorrow After uproar by AAP MLAs in Delhi Assembly
दिल्ली विधानसभा