प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह ने कहा कि भाजपा के विचारों और अपनी सोच को विलीन करने वाले नीतीश कुमार के निर्णय से जदयू के नेता और कार्यकर्ता नाखुश हैं । सभी का कहना है कि जो दूसरे पार्टी के चुनाव चिन्ह लेकर प्रचार करता हो और नेता विचारों पर टिके नहीं रहता हो, उनके साथ समाज के बीच में काम करना मुश्किल और कठिन होता है। इस निर्णय के खिलाफ जदयू के सभी नेताओं ने लालू प्रसाद के सामाजिक न्याय और तेजस्वी प्रसाद यादव के आर्थिक न्याय और विचारों तथा उनके कार्यों के प्रति विश्वास प्रकट करते हुए राष्ट्रीय जनता दल में शामिल होने का फैसला लिया है ।