Categories: राशिफल

आज का पंचांग 16 फरवरी ,Thursday

विक्रम संवत 2070

शक संवत 1945

मास फाल्गुन

पक्ष कृष्ण पक्ष

तिथि प्रतिपदा

नक्षत्र  फाल्गुनी

योगअतिगंड

करण कौलव

सूर्य राशि कुम्भ

चन्द्र राशि सिंह

राहुकाल16.44 -18.07

अभिजीतमुहूर्त 12.13 – 12.56

सूर्योदय 07.02

सूर्यास्त 18.07

चंद्रोदय 19.30

12 राशियों का राशिफल

मेष (Aries) : बिजनस के मामले में थोड़ा-सा रिस्क उठाएं तो काफी फायदा होने की उम्मीद है। रोजमर्रा के कामों से ऊपर उठकर कुछ नए कामों में हाथ आजमाएं। किसी अपने के लिए पैसों का इन्तजाम करना पड़ सकता है। नया मौका आपके आसपास है उसे पहचानना और उसका लाभ उठाना आपके हाथ में है। शाम को यात्रा होगी और नए समीकरण बनेंगे।

वृष (Taurus) : आज पार्टनरशिप में किया गया काम काफी फायदा पहुंचा सकता है। रोजमर्रा के घरेलू कामों को निपटा लेने का आज सुनहरा मौका है। आज कोई बहुत बड़ा फैसला आपको करना पड़ेगा। ईमानदारी और निर्धारित नियमों का ध्यान रखें। कई प्रकार के कार्य एकसाथ हाथ में आ जाने से उतावली बढ़ सकती है इसलिए सावधानी बरतना भी बहुत जरूरी है।

मिथुन (Gemini) : आज किसी क्रिएटिव और आर्टिस्टिक काम को करने में अपना दिन बिता सकते हैं। जो काम आपको सबसे ज्यादा प्रिय है, आज वही करने को मिलेगा। घर-परिवार का माहौल भी काफी अच्छा रहेगा। इससे आपको रिलैक्स करने में मदद मिलेगी और नए आइडिया भी दिमाग में आएंगे। अपने सीनियर का सहयोग और विश्वास अर्जित कर सकेंगे।

कर्क (Cancer) : जो भी काम लगन से करेंगे आज उसका फल उसी समय मिल जाएगा। अधूरे काम निपटेंगे। महत्वपूर्ण चर्चाएं होंगी। मेहमाननवाज़ी में अपने विचारों के मुताबिक माहौल बन जाएगा और आपके साथी भी आपका सहयोग करेंगे। नए विचार भी कामयाबी में सहायक होंगे। कई बार आप अपने दिल के हाथों ठगे गए हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हादसा हो सकता है।

सिंह (Leo) : खानपान में ज्यादा लापरवाही न बरतें। कामकाज के मामले में दिन सुखद गुजरेगा। कर्ज की चिंता रहेगी। जल्दबाजी में कोई भूल हो सकती है इसलिए हर काम सोच समझकर ही करें। अपने प्रेमी के साथ व्यवहार में सावधानी रखें। किसी क्रिएटिव काम के प्रति सजग रहें। बिजनस में पैसों का लाभ होगा।

कन्या (Virgo) : बिजनस में जोखिम उठाने का नतीजा आज लाभकारी ही होगा। परेशानियों को धीरज और अपने व्यवहार में सुधार करके हल किया जा सकता है। अपनी बुद्धि का प्रयोग करके आप सबकुछ पा सकते हैं जिसकी अब तक आपको कमी रही है। किसी संकटग्रस्त व्यक्ति की सहायता कर सकें तो अच्छा ही रहेगा।

तुला (Libra) : अपने ऑफिस के जटिल काम का होमवर्क या किसी एग्जाम के लिए पढ़ाई-लिखाई आदि के लिए थोड़ा समय निकाल लेना ही अच्छा होगा। कल को ऑफिस में आपके सीनियर आपके काम में कुछ रुकावटें डालने की कोशिश करेंगे लेकिन अपनी बुद्धि के उपयोग से आप उनकी चाल नाकामयाब करने में सफल हो जाएंगे। दूसरों को हानि पहुंचाने का निर्णय बदल दें क्योंकि अंत में आपको ही नुकसान झेलना पडेगा।

वृश्चिक (Scorpio) : आज आप अपना पूरा दिन आराम करने में बिताएं तो कोई हर्ज नहीं। खुद पर किसी भी तरह का शारीरिक या मानसिक बोझ न डालें। शाम को दोस्तों के साथ एक छोटी-सी पार्टी आपको नया उत्साह देगी। अच्छे ईमेल व एसएमएस आपको खुश रखेंगे। चिंता में कमी होने की संभावना है। पैसे से जुड़ी परेशानियां कम होती नजर आएंगी।

धनु (Sagittarius) : परिवार के लोगों के साथ क्लेश ओर टेंशन से बचने की कोशिश करेंगे तो अच्छा ही रहेगा। आज अपनी गाड़ी का उपयोग करेंगे। घर में आज काम कुछ ज्यादा ही बढ़ जाएगा। लेकिन घबराने की बजाय तसल्ली से काम करें। फोन के जरिए कोई खुशखबरी मिलेगी। समय का उपयोग करेंगे। किसी मेसेज के कारण खुशी बढ़ेगी।

मकर (Capricorn) : आसपास के लोगों से टकराव की नौबत न आए इस बात का ध्यान रखें। किसी शुभ कार्य की चिंता होगी। भाग्य पर भरोसा रखें और आत्मविश्वास के साथ कार्य करें। दिल के मामले में आपकी स्थिति में सुधार होगा। कागजी कार्रवाई नहीं करेंगे तो लेन-देन में गड़बड़ी होने की आशंका रहेगी। अच्छे स्वभाव से ही हर जगह प्रभाव जमता है।

कुंभ (Aquarius} : किसी नए खेल या हॉबी में हाथ आजमाएं। आज का दिन प्यार और रोमांस के मामले में भी काफी अच्छा है। गाड़ी चलाते समय पूरी सावधानी बरतें। घर में परिवार के सदस्यों से पूरा सहयोग मिलता रहेगा। अगर कहीं बाहर जाने का प्लान बना रहे हैं तो समय अच्छा है। शाम के वक्त कोई शुभ समाचार मिल सकता है। संतान पक्ष की ओर से खुशी मिलेगी।

मीन (Pisces) : प्यार-मुहब्बत के मामले से जुड़े सभी विवाद आज सुलझ सकते हैं। कुछ नए प्रॉजेक्ट्स का फायदा हो सकता है। जमीन-जायदाद के मामले में पारिवारिक या आसपास के लोग कुछ परेशानी पैदा करने की कोशिश करेंगे लेकिन सूझबूझ से इसका हल निकाला जा सकता है। फाइनैंशल स्टेटस मजबूत होगा और कोई तोहफा मिलेगा।

Recent Posts

विश्व ध्यान दिवस पर विहंगम योग का अद्भुत सत्संग समागम आयोजित

आरा में विहंगम योग के माध्यम से आत्मा के ज्ञान और ध्यान साधना पर जोर | Read More

7 hours ago

आरा में भोजपुर व्यवसायी संघ का धरना, नगर निगम ने किराया वृद्धि वापस लिया

धरना व्यवसायियों के हितों की रक्षा और उनके अधिकारों की आवाज बुलंद करने की दिशा में एक अहम कदम साबित… Read More

7 hours ago

सहारा निवेशकों की आवाज बुलंद करने सड़क पर उतरे आंदोलनकारी

सहारा भुगतान सम्मेलन की तैयारी में जुटे नेता, पटना में 5 जनवरी को होगा बड़ा आयोजन Read More

8 hours ago

25 करोड़ लोग बोलते हैं भोजपुरी: सांसद सुदामा प्रसाद

भोजपुरी को राजभाषा दर्जा देने की अपील Read More

3 days ago

डीएपी और खाद की कमी पर किसान महासभा का आक्रोश, सिंचाई समस्याओं के समाधान के लिए आंदोलन की घोषणा

17 जनवरी को जिला मुख्यालयों पर धरना, 15 मार्च से राज्यव्यापी सदस्यता अभियान शुरू होगा Read More

3 days ago