Categories: राशिफल

आज का पंचांग व राशिफल /विक्रम संवत 2080

विक्रम संवत 2080 , 

शाके 1945, माघ कृष्ण पक्ष , 

वार-मंगलवार, 

तिथि षट्तिला,

 एकादशी , 

नक्षत्र ज्येष्ठा 7:34 तक 

उसके बाद पूर्वाषाढा नक्षत्र, 

योग वज्र , करण तैतिल 

चंद्रमा धनु राशि 7:34 से संचार करेंगे

सूर्योदय प्रातः 7:10 पर

सूर्यास्त शाम को 6:00 पर होगा

आज का राशिफल दिनांक 6 फरवरी 2024

मेष राशि धनागमन के संकेत अच्छे हैं कोई पुराना रुका हुआ काम बनेगा भाइयों के सहयोग से कारोबार में वृद्धि होगी नौकरी की कर रखने वालों के लिए दिन उत्तम है

वृष राशि गुरुजनों का आशीर्वाद लें वृद्ध आश्रम में दान करें नेत्रहीन व विकलांग जनों की सेवा करें भाग्योदय होगा

मिथुन राशि व्यापारिक योग अच्छे हैं नौकरी करने वालों को पदोन्नति का समय नजदीक है इष्ट कृपा से कार्य में सफलता प्राप्त होगी

कर्क राशि साझेदारी के काम में वृद्धि होगी घर परिवार में प्रेम व्यवहार अच्छा बना रहेगा क्रोध करना आपके लिए उचित नहीं होगा

सिंह राशि अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें अपना बीपी शुगर चेक करवायें क्योंकि आपके स्वास्थ्य में गिरावट आने की संभावना बनी हुई है

कन्या राशि नौकरी की चाह रखने वाले जातक को नौकरी प्राप्त हो सकती है अचानक धन लाभ के भी संकट बना रहे हैं माता-पिता के पैर छूकर के दिन की शुरुआत करें

तुला राशि अपनी मेहनत पर भरोसा करके आगे बढ़े आपका परिश्रम ही आपकी सफलता की कुंजी है आप नेक और ईमानदारी से काम करने में विश्वास रखते हैं

वृश्चिक राशि आमदनी के स्रोत अच्छे बने हुए हैं आज अचानक धन लाभ के संकेत हैं कोई राजनीतिक वर्ग से विशेष लाभ होने की संभावना है

धनु राशि व्यर्थ के व्यय से बचें किसी प्रकार की गवाही न दें यह आपके लिए अच्छा नहीं है दूसरे पक्ष में किसी के बीच बचाव में ना आए

मकर राशि आज आपके लिए शुभ दिन है विदेश जाने की तैयारी कर रहे हैं तो आज का दिन आपके लिए श्रेष्ठ है आज के दिन वीजा अप्लाई करना और दूर दराज लोगों से बात करना उनकी सलाह लेना आपके लिए अति उत्तम

कुंभ राशि वहां इत्यादि के सुख के लिए दिन अच्छा है दूर दराज की यात्रा के संकेत मिल रहे हैं तीर्थ स्थान में जाना आपके लिए भाग्योदय कारक होगा

मीन राशि आज आपका दिन मध्यम रहेगा दोपहर के बाद का समय अच्छा है बिगड़े हुए काम बनने के संकेत हैं ईस्ट कृपा से कार्य की सिद्ध होगी

आचार्य  रवि प्रकाश शास्त्री

Share
Published by
DNTV इंडिया NEWS

Recent Posts