बडहरा प्रखंड के लाला टोला में अग्नि पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे माले नेताओं की टीम ने किया सरकार से मांग कहा दियारा इलाके को फायरब्रिगेड जोन घोषित करे सरकार व सभी पीड़ित परिवारों को दो-दो लाख एवं पक्का मकान की गांरटी करे सरकार-माले।
आरा/भोजपुर। बड़हरा प्रखंड के लाला टोला में आग लगने से 43 घर जलकर राख हो गया और लाखों के संपत्ति का नुकसान बताया जा रहा है। विश्वनाथ चौधरी के 6 साल की नतिनी अंशु कुमारी की आग में झुलसने से मौत, दो गाय व बच्छा जलकर मर गया दो मोटरसाइकिल,फ्रीज,सारा कपड़ा,लाखों नगदी रुपया जलकर राख हो गया।
इस घटना की खबर सुनकर भाकपा-माले नेताओं की टीम उन पीड़ित परिवारों से मिला और आगलगी की घटना की पूरी जानकारी। अग्निपीड़ित परिवारों से मिलने वालों में जिसमें भाकपा-माले केन्द्रीय कमेटी सदस्य राजू यादव,जिला स्थाई समिति सदस्य दिलराज प्रीतम,बड़हरा विधानसभा प्रभारी नंद जी,जिला कमेटी सदस्य विष्णु ठाकुर रवि राम शामिल थे।
भाकपा-माले ने जिला प्रशासन से सभी पीड़ित परिवारों को दो-दो लाख मुआवजा देने उस दियारा इलाके को फायरब्रिगेड जोन बनाने,सभी पीड़ित परिवारों पक्का मकान बनाने, राशन-पानी व अन्य राहत सामग्री देने की मांग की है!
आगे भाकपा-माले के नेताओं ने कहा कि हमेशा गंगा के किनारे दियारा के इलाकों में गर्मी के मौसम में भीषण आगलगी की घटना प्रायः प्रति वर्ष होता है और इसी तरह लोग जलकर मर जाते है और इन गरीबों का आशियाना उजड़ जाता है बावजूद नीतीश कुमार की सरकार इस आगलगी के प्रति असंवेदनशील है हमेशा इस इलाकों को फायरब्रिगेड जोन बनाने की मांग होती है ताकि उस इलाके में आगलगी की घटनाओं पर काबू पाया सके लेकिन यह सरकार महज कुछ आनाज देकर अपनी जिम्मेदारी की खानापूर्ति कर देती है।
ऐसी स्थिति में भाकपा-माले ने नीतीश कुमार से अविलंब इन मांगों पूरा नहीं करती है तो इन सवालों को लेकर आंदोलन खड़ा करेगी।