आगामी 3 दिसंबर को व्यवसायी संघ भोजपुर का जिला सम्मेलन का क्या है उद्देश्य। पढ़े पूरी खबर।
व्यवसायी संघ भोजपुर का कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गयी/ व्यवसायी संघ भोजपुर का दूसरा जिला सम्मेलन ऐतिहासिक होगा-सुदामा प्रसाद।
आरा/बिहार। व्यवसाय के समग्र विकास के लिए व्यवसायी आयोग के गठन की मांग पर आयोजित 3 दिसंबर को नागरी प्रचारिणी सभागार आरा में होने वाले व्यवसायी संघ भोजपुर का दूसरा जिला सम्मेलन की तैयारी को लेकर कोर कमेटी बैठक आरा परिसदन में आयोजित की गई।
बैठक में जिला सम्मेलन की तैयारी की समीक्षा की अध्यक्षता व्यवसायी संघ के जिला उपाध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने की।
सम्मेलन का उद्घाटन भाकपा-माले राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य के बतौर अतिथि पोलित ब्यूरो सदस्य व राज्य सचिव कुणाल, अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय महासचिव राजाराम सिंह होंगे।
माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य का आरा के धरहरा, अबरपुल, गोपाली चौक और टाउन थाना के पास भव्य स्वागत किया जाएगा। बैठक को संबोधित करते हुए संघ के जिला सचिव तरारी विधायक सुदामा प्रसाद ने कहा कि व्यवसायी संघ भोजपुर जिले के सभी तरह के व्यवसायियों का प्रतिनिधि संगठन आर्थिक विकास सामाजिक सुरक्षा और सभी बाजारों में नागरिक सुविधा को बहाल करने व लगातार आंदोलनरत है।
कोरोना महामारी लंबे समय तक लाॅकडाउन और अभी सभी ऑनलाइन व्यापार, रिटेल मार्ट, माॅल और जीएसटी की जटिल प्रक्रियाओं के कारण भोजपुर सहित पूरे बिहार के व्यवसायियों का आर्थिक रुप से जर्जर और कमजोर हुए हैं साथ ही कहा कि पूरे जिला सम्मेलन में जिले के लगभग 65 से ज्यादा छोटे-बड़े बाजारों से व्यवसाय के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे!उन्होंने कहा कि कोरोना काल में व्यवसायियों को काफी घाटा हुआ है!सरकार उसे दौरान बिजली बिल को माफ करें और जीएसटी को माफ करना चाहिए और व्यवसाय को पटरी पर लाने के लिए व्यवसायी आयोग का गठन के लिए बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र में उठाया गया।
बैठक में सुरेन्द्र कुमार सिंह, रामेश्वर प्रसाद साह, श्रीनिवास यादव, मो० शहाबुद्दीन खान, भोला यादव, मुन्ना, संजय कुमार गुप्ता, मु० सफी आलम, सुनील नैयर, दिलराज प्रीतम, राजनाथ राम, मु०शाहिन रज्जा, कृष्णरंजन गुप्ता, सुनील कुमार, खुर्शीद आलम, मो०सोनू, सहित काफी संख्या में व्यवसायी मौजूद थे!