Delhi

आगामी 11 अक्टूबर को लोकनायक जयप्रकाश की 122वी जयंती समारोह आयोजित|

नई दिल्ली| आगामी 11 अक्टूबर 2024 (शुक्रवार)को संध्या 3 बजे से लोकनायक जयप्रकाश अंतरराष्ट्रीय अध्ययन विकास केंद्र एवं राष्ट्रीय संगत पंगत के संयुक्त तत्वावधान में ” जेपी स्मृति पार्क ” बहादुर शाह ज़फ़र मार्ग , आईटीओ , कोटला मैदान के समीप , नई दिल्ली में देश के महान् स्वतंत्रता सेनानी एवं संपूर्ण क्रांति के महानायक लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 122 वी. जयंती समारोह आयोजित किया जा रहा है। इस पुनीत अवसर पर देश के जाने माने राजनेता , समाज विज्ञानी , पत्रकार और जेपी के विचारधारा में आस्था रखने वाले महतवपूर्ण लोग शामिल होकर जेपी के चित्र एवं प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। साथ ही इस मौके पर अपने विचार व्यक्त करेंगे।

अतः आप सभी लोगों से विनम्र निवेदन है कि आप भारी संख्या में उक्त तिथि पर उपस्थित होकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
आभार सहित
अभय सिन्हा, राष्ट्रीय महासचिव
लोकनायक जयप्रकाश अंतरराष्ट्रीय अध्ययन विकास केंद्र
(सामाजिक , सांस्कृतिक एवं रचनात्मक संगठन )
डॉ. आर के सिन्हा , पूर्व सांसद राज्यसभा, संस्थापक , राष्ट्रीय संगत पंगत ( साझेपन की उड़ान )
संपर्क सूत्र