बैठक एसएसपी राजीव मिश्रा के नेतृव में कई गई। इस बैठक में सामिल सीटीएसपी , एडिशनल एसपी , के साथ साथ सभी थाना के थानाध्यक्ष के बैठक कर कड़ी से कड़ी सुरक्षा का निर्देश दिया गया । साथ ही साथ ट्रॉफिक नियमो पर एसएसपी निर्देश दिया कि ट्रॉफिक सुचारू रूप से संचानल कर सके ।
आपको बता दे कि बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार कल दोपहर 2 बजे गया के गांधी मैदान में पहुचेंगे और सभा को संबोधित करेगे । इसको लेकर जिला प्रसांसन की ओर से कड़ी सुरक्षा का इंतेजाम किया। जगह जगह पर सीसीटीवी कैमरे, मेटल डिडक्टेड , बम निररोधक दस्ता और साथ ही साथ डॉग स्काउट , का भी इंतेजाम किया गया है ।